Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने बाबूलाल गौर के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी ने बाबूलाल गौर के निधन पर जताया शोक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल गौर के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था। जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की। मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे।’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बाबूलाल गौर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे। ओम शान्ति!’

बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह भोपाल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। वे 89 वर्ष के थे।

Leave a Reply