Home समाचार ये इस देश की ताकत है जो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ...

ये इस देश की ताकत है जो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया -2019 कार्यक्रम में विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डिक्शनरी में अब अभिनंदन शब्द का अर्थ ही बदल गया है। उन्होंने कहा कि भारत अब एक पराक्रमी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। हिन्दुस्तान की हर बात को दुनिया गौर से देखती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अब हिन्दुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे गौर से देखती है। यह इस देश की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है। कभी अभिनंदन का अंग्रेजी अर्थ होता था कॉन्ग्रैचुलेशन, लेकिन अब अभिनंदन का अर्थ ही बदल जाएगा। ये ताकत इस देश में है। आइए उस आत्मविश्वास को लेकर चलें, एक पराक्रमी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ना है और सपनों को पूरा करने के लिए समय के साथ एक के बाद एक कदम उठाना है।’

Leave a Reply