Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का अहमदाबाद के अस्पताल में निधन, पीएम...

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का अहमदाबाद के अस्पताल में निधन, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। उन्‍होंने आज, 30 दिसंबर की सुबह साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे 100 वर्ष की थीं। मां के निधन की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर एक बेहद भावुक मैसेज लिखते हुए दी।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”

मां के 100वें जन्‍मदिन पर हुई मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मां ने हमेशा विवेक के साथ काम करने और जीवन को पवित्रता के साथ जीने के लिए प्रोत्‍साहित किया। उन्होंने लिखा, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जा चुकी है। पहले बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी, उसके बाद पीएम मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

मां हीराबेन मोदी को तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार, 28 दिसंबर को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीराबेन इसी साल 18 जून 2022 में 100 साल की हुई थीं।

Leave a Reply