Home समाचार ‘जय हो’ गाने पर मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, चुटकियां बजाकर लुत्फ उठाते...

‘जय हो’ गाने पर मंत्रमुग्ध हुए पीएम मोदी, चुटकियां बजाकर लुत्फ उठाते दिखे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, वायरल हो रहा वीडियो

SHARE

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान ‘जय हो’ गाने की आवाज सुनाई दे रही है। बैंड द्वारा बजाये जा रहे गाने को सुनकर दोनों नेता मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं और इस गाने का पूरा आनंद ले रहे हैं। इस समय दोनों के बीच गजब की कमेस्ट्री देखने को मिल रही है। जहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपना सर हिलाकर झुमते, चुटकी बजाते और टेबल थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी बैंड के प्रदर्शन को बेहद गौर से देख रहे हैं। पूरा माहौल भारतमय लग रहा है। वीडियो देखकर लगता है कि यह वीडियो भारत में आयोजित किसी कार्यक्रम का है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वीडियो भारत का नहीं है। 

दरअसल यह वायरल वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय (13-14 जुलाई) फ्रांस दौरे का है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बैस्टिल डे के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। 14 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में फ्रांस के ‘नेशनल डे’ पर पेरिस के लौवर म्यूजियम में डिनर आयोजित किया गया था। इस दौरान हॉल में मौजूद बैंड ने मेहमानों के बैंक्वेट हॉल में एंट्री लेते ही जिस हिन्दी गाने ‘जय हो’ से समां बांधा था, उसी गाने को डिनर के अंत में एक बार फिर बजाकर बैंड ने सभी का दिल जीत लिया।

इससे पहले दुनिया के सबसे मशहूर कलाकृतियों के इस लौवर म्यूजियम में बैंक्‍वेंट का आयोजन 1953 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के लिए किया गया था। आम दिनों पर इस म्यूजियम में काफी भीड़ रहती है लेकिन बैंक्‍वेंट के आयोजन के लिए इसे बंद कर दिया गया था। इस डिनर का मैन्यू खासतौर पर तैयार किया गया था और पूरी तरह शाकाहारी था। डिनर में जो व्यंजन परोसा गया,उस पर भारतीय झलक दिख रही थी। व्यंजन सूची में भारतीय तिरंगे के रंग नजर आए जो उनके प्रोटोकॉल के विपरीत है, क्योंकि वे हमेशा फ्रांसीसी रंगों का ही इस्तेमाल करते हैं।

गौरतलब है कि डिनर के दौरान फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का ऑस्कर विनर सॉन्ग ‘जय हो’ दो बार बजाया गया। मशहूर संगीतकार एआर रहमान की धुन पर गाने ‘जय हो’ को तैयार किया गया है। इस गाने को साल 2009 में 81वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए अकादमी पुरस्कार मिला था। साथ ही जय हो गाने ने साल 2010 में 52वें ग्रैमी अवार्ड्स में मोशन पिक्चर के लिए लिखे गए सर्वश्रेष्ठ गीत की कैटेगरी में पुरस्कार जीता था। यह गाना वैश्विक भावना के साथ एक इंडो-हिस्पैनिक फ्यूजन गान है।

Leave a Reply