Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति कोविंद से मिलने के लिए सुबह 11.30 बजे पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद के बीच मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच में कोरोना संकट और चीन के साथ ताजा सीमा विवाद पर बातचीत हुई।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी ट्वीट संदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से जुड़ी जानकारी दी।

गलवान घाटी में चीन से साथ सीमा विवाद के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में लेह का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से भी मुलाकात की थी।

Leave a Reply