Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की मोर और बंदरों की तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर...

प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की मोर और बंदरों की तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर हुई वायरल

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग की हैं। एक फोटो में बगीचे में खड़ा मोर दिख रहा है। बगीचे में चारों ओर रंग- बिरंगे फूल खिले हैं। दूसरी तस्वीर में कुछ बंदर दिख रहे हैं। 

तीसरी तस्वीर भी एक मोर की है, जो फव्वारे के पास खड़ा है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि तीन दिनों के लिए गुजरात और महाराष्ट्र दौरे पर रवाना हो रहा हूं। 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में अपने दोस्तों से मैं तीन दिनों के बाद मिलूंगा। आप तस्वीरों में देखें कि चबूतरे के पास बंदर मस्ती कर रहे हैं। यहां पक्षियों के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

On a three day tour to #Gujarat and #Maharashtra. Will see these friends of 7, LKM after 3 days! Look at the monkeys having fun at the ‘Chabutara’: the arrangement for feeding birds 🙂

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी का नया लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को पोर्ट ब्लेयर दौरे की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। फोटो में प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण भारत के पारंपरिक पोशाक मुंडु (धोती-कुर्ते) में नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘सुंदर पोर्ट ब्लेयर में एक सुबह… सूर्योदय और पारंपरिक पोशाक। हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बहादुर नायकों के बारे में सोचते हुए जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन दिया।’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A morning in scenic Port Blair…an early sunrise and traditional attire. Thinking about the brave heroes of our freedom struggle, who gave their lives for our freedom.

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

प्रधानमंत्री मोदी की इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

Leave a Reply