Home समाचार गठबंधन हुआ भी नहीं और शुरू हो गया मोलभाव- सिलवासा में प्रधानमंत्री...

गठबंधन हुआ भी नहीं और शुरू हो गया मोलभाव- सिलवासा में प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दादर व नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह मोदी के खिलाफ नहीं है, यह भारत की जनता के खिलाफ है। उन्‍होंने कहा कि गठबंधन की नीयत तो देखिए, अभी ये लोग एक भी नहीं हो पाए हैं और एक-दूसरे से मोलभाव शुरू हो गया है। इनकी दुनिया मोदी के नफरत से शुरू होती है और मोदी को गाली देकर समाप्त हो जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिलवासा में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से दादर व नागर हवेली, दमन व दीव तथा निकट के क्षेत्रों में तीसरे स्तर की मेडिकल सुविधा बेहतर होगी। दोनों केन्द्रशासित प्रदेशों के आदिवासी व ग्रामीण इलाकों के छात्रों को इससे लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने दादर और नगर हवेली में घरों से कूड़ा इकट्ठा करने, उसकी छंटाई और निपटान की सुविधा उपलबध कराने वाला एम-आरोग्य मोबाइल-एप भी जारी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले अप्रैल में यहां कई परियोजना का शिलान्यास किया गया था, जिनमें से आज कई पूरे हो चुके हैं, इसकी खुशी है। कई का आज लोकार्पण हो रहा है। 1400 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये हमारे लिए विकास का राजमार्ग है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दमन, द्वीव और दादर और नगर हवेली का विकास नई ऊंचाई पर पहुंचा है। हर घर में एलपीजी कनेक्शन है और केरोसिन फ्री घोषित हो चुके हैं। सभी घरों में बिजली, और पानी का कनेक्शन है। जो गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना के जो घर पाने के योग्य थे, उनके घरों को मंजूरी दी जा चुकी है।

देखिए फोटो-

Leave a Reply