प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहियान से बात की। दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में बढ़ते आपसी सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की और व्यापक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि इस ऐतिहासिक भागीदारी से शांति और समृद्धि के साझा उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया।
इस बीच सोमवार को ही भारत यात्रा पर आए सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदेल बिन अहमद अल जुबैर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता व्यक्त करने के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद दिया। दोनों देशों ने सभी आतंकवादियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के प्रमाणिक और विश्वसनीय कदम उठाने के लिए मिल कर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
