प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 2 मार्च, 2024 को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक रैली को संबोधित किया। विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है। टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है, ताकि उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे।
#WATCH नादिया, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC… pic.twitter.com/jOYDx2aiRf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को कल्याणी एम्स के बन जाने से दिक्कत है। वो कह रही है कि इसकी परमीशन क्यों नहीं ली? पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी के तोलाबाजों को, भू-माफिया को, लूट की, गुंडागर्दी की खुली परमीशन है। लेकिन इतने बड़े अस्पताल को लेकर टीएमसी सरकार पर्यावरण से जुड़ी परमीशन का अड़ंगा लगा रही है। कमीशन ना मिले तो टीएमसी सरकार हर तरह की परमीशन रोक देती है।
पश्चिम बंगाल में TMC के तोलाबाज़ों को, भू-माफिया को, लूट की, गुंडागर्दी की खुली परमीशन है।
लेकिन किसी योजना में कमीशन ना मिले तो रोक देती है हर परमीशन @narendramodi pic.twitter.com/sA8ouZ2VUW— Social Tamasha (@SocialTamasha) March 2, 2024
बीजेपी की रैली में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर, यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया। लेकिन आज मां-माटी और मानुष, सभी टीएमसी के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थीं कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो। लेकिन ये तो बंगाल की नारीशक्ति, दुर्गा बनकर खड़ी हो गई। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया, तब इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा।
बंगाल में पुलिस नहीं, अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है. pic.twitter.com/XPFRJSC77x
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) March 2, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी योजना भारत सरकार लाती है, उसको भी टीएमसी सरकार यहां ठीक से लागू नहीं होने देती। पूरे देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसे यहां लागू नहीं किया। महिला सुरक्षा को सशक्त करने के लिए पूरे देश में महिला हेल्पलाइन स्थापित की गई है। लेकिन टीएमसी सरकार इसे लेकर भी गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि टीएमसी की लगातार कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजना पर अपना स्टीकर लगाए और हर स्कीम को स्कैम में बदले। ये लोग तो गरीबों का राशन लूटने से भी पीछे नहीं रहे हैं।
TMC की लगातार कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजना पर अपना स्टीकर लगाए और हर 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 को 𝐒𝐜𝐚𝐦 में बदले।#ModirSongeBanglarManush pic.twitter.com/9ZAcnZsp6U
— Vineet Vats Tyagi (@vineetvatstyagi) March 2, 2024