Home समाचार बंगाल में टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है-...

बंगाल में टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 2 मार्च, 2024 को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक रैली को संबोधित किया। विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। टीएमसी के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है। टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है, ताकि उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को कल्याणी एम्स के बन जाने से दिक्कत है। वो कह रही है कि इसकी परमीशन क्यों नहीं ली? पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी के तोलाबाजों को, भू-माफिया को, लूट की, गुंडागर्दी की खुली परमीशन है। लेकिन इतने बड़े अस्पताल को लेकर टीएमसी सरकार पर्यावरण से जुड़ी परमीशन का अड़ंगा लगा रही है। कमीशन ना मिले तो टीएमसी सरकार हर तरह की परमीशन रोक देती है।

बीजेपी की रैली में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर, यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया। लेकिन आज मां-माटी और मानुष, सभी टीएमसी के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थीं कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो। लेकिन ये तो बंगाल की नारीशक्ति, दुर्गा बनकर खड़ी हो गई। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया, तब इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी योजना भारत सरकार लाती है, उसको भी टीएमसी सरकार यहां ठीक से लागू नहीं होने देती। पूरे देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला। लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसे यहां लागू नहीं किया। महिला सुरक्षा को सशक्त करने के लिए पूरे देश में महिला हेल्पलाइन स्थापित की गई है। लेकिन टीएमसी सरकार इसे लेकर भी गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि टीएमसी की लगातार कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजना पर अपना स्टीकर लगाए और हर स्कीम को स्कैम में बदले। ये लोग तो गरीबों का राशन लूटने से भी पीछे नहीं रहे हैं।

Leave a Reply