Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने किया उमिया धाम का भूमि पूजन, देखिए तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने किया उमिया धाम का भूमि पूजन, देखिए तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भूमि पूजन किया। अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच वैष्णो देवी सर्कल के पास विश्व उमिया फाउंडेशन (वीयूएफ) द्वारा करीब 1,000 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल मंदिर परिसर बनाया जाएगा। इस परिसर में मां उमिया मंदिर के अलावा, एक गेस्ट हाउस, एक कन्वेंशन हॉल, छात्रों के लिए हॉस्टल और वरिष्ठ नागरिकों और सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सुविधाएं शामिल होंगी।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी, कभी भी, हमारे समाज को सृदृढ़ बनाने में संतों और साधुओं की भूमिका को भुला नही सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने हमें बहुमूल्य उपदेश दिये हैं। उन्होंने हमें बुराईयों और उत्पीड़न से लड़ने की ताकत भी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे संतों और साधुओं ने हमें हमारे अतीत का सर्वश्रेष्ठ अवशोषित करने और साथ-साथ आगे की ओर देखने तथा समय के साथ परिवर्तित होने की भी सीख दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग माँ उमिया में भरोसा रखते हैं, वे कभी भी कन्या भ्रूण हत्या का समर्थन नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री ने लोगों से एक ऐसे समाज की रचना करने में सहायता करने की अपील की, जहां लैगिंक आधार पर कोई भेदभाव न हो।

देखिए तस्वीरें-

 

Leave a Reply