Home समाचार ओडिशा रेल दुर्घटना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद बालासोर पहुंच प्रधानमंत्री...

ओडिशा रेल दुर्घटना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद बालासोर पहुंच प्रधानमंत्री मोदी ने लिया स्थिति का जायजा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज, 3 जून को ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रेल मंत्री के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 261 हो गई है और 900 लोग घायल हैं। यहां कल, 2 जून को शाम सात बजे शालीमार-हावडा कोरोमंडल एक्‍सप्रेस बहनागा स्‍टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इसके कुछ मिनट बाद ही इसी स्‍थान पर बंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्‍ट ट्रेन भी पटरी से उतर गई। दुर्घटनास्थल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कल शाम को एक भयंकर हादसा हुआ, असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूं। यह बहुत दर्दनाक, मन को विचलित करने वाला है। जो परिजन हमने खोये हैं, वो तो वापस नहीं लौट पाएंगे, लेकिन सरकार उनके परिजनों के दुख में उनके साथ है। सरकार के लिए यह घटना अत्यंत गंभीर है। हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसको सख्त से सख्त सजा होगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात भी की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

इसके पहले प्रधानमंत्री के बालासोर पहुंचने पर अधिकारियों ने उन्हें दुर्घटना के साथ राहत कार्यों के बारे में ब्रीफ किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बालासोर जाने से पहले स्थिति की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में राहत, बचाव कार्य और घायलों के इलाज को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केन्‍द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्‍ला, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के प्रमुख एसएन प्रधान और सीनियर अफसर भी मौजूद थे। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव पहले ही दुर्घटना स्‍थल पर पहुंच राहत कार्यों का देखरेख कर रहे हैं। दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य, घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों के परिजनों तक जानकारी पहुंचाने पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। रेल मंत्री के अनुसार दुर्घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से भी मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्‍प लाईन नं‍बर जारी किए हैं-
हावडा- 0332 2638 2217,
खड़गपुर- 8972 0739 25, 9332 3923 39,
बालासोर- 8249 5915 59, 7978 4183 22 और
शालीमार- 9903 3707 46.

Leave a Reply