प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 3 जून को ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रेल मंत्री के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है और 900 लोग घायल हैं। यहां कल, 2 जून को शाम सात बजे शालीमार-हावडा कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इसके कुछ मिनट बाद ही इसी स्थान पर बंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन भी पटरी से उतर गई। दुर्घटनास्थल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कल शाम को एक भयंकर हादसा हुआ, असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूं। यह बहुत दर्दनाक, मन को विचलित करने वाला है। जो परिजन हमने खोये हैं, वो तो वापस नहीं लौट पाएंगे, लेकिन सरकार उनके परिजनों के दुख में उनके साथ है। सरकार के लिए यह घटना अत्यंत गंभीर है। हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसको सख्त से सख्त सजा होगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’
कल शाम को एक भयंकर हादसा हुआ, असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूं। यह बहुत दर्दनाक, मन को विचलित करने वाला है। जो परिजन हमने खोये हैं, वो तो वापस नहीं लौट पाएंगे, लेकिन सरकार उनके परिजनों के दुख में उनके साथ है।
सरकार के लिए यह घटना अत्यंत गंभीर है। हर प्रकार की जांच के निर्देश… pic.twitter.com/YG7VOSjyBL
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 3, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात भी की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
इसके पहले प्रधानमंत्री के बालासोर पहुंचने पर अधिकारियों ने उन्हें दुर्घटना के साथ राहत कार्यों के बारे में ब्रीफ किया।
#WATCH ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/YwZ73Begph
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने बालासोर जाने से पहले स्थिति की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में राहत, बचाव कार्य और घायलों के इलाज को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के प्रमुख एसएन प्रधान और सीनियर अफसर भी मौजूद थे।
PM @narendramodi chaired a meeting to take stock of the situation in the wake of the train mishap in Odisha. Aspects relating to rescue, relief and medical attention to those affected were discussed in the review meeting. pic.twitter.com/kZC1ot3ACj
— PMO India (@PMOIndia) June 3, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही दुर्घटना स्थल पर पहुंच राहत कार्यों का देखरेख कर रहे हैं। दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य, घायलों के समुचित उपचार और यात्रियों के परिजनों तक जानकारी पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेल मंत्री के अनुसार दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
#Watch | Best healthcare facilities will be provided for the treatment of the injured. A high-level committee has been declared to look into the root cause of this train accident. Right now the complete focus is on the rescue: Union Railways Minister @AshwiniVaishnaw… pic.twitter.com/9tOHBnzX6K
— DD News (@DDNewslive) June 3, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से भी मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।
Ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate train accident in Odisha;
₹10 Lakh in case of death,
₹2 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023
लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्प लाईन नंबर जारी किए हैं-
हावडा- 0332 2638 2217,
खड़गपुर- 8972 0739 25, 9332 3923 39,
बालासोर- 8249 5915 59, 7978 4183 22 और
शालीमार- 9903 3707 46.
Helpline numbers for Balasore, Odisha Train Accident pic.twitter.com/arbymX0IcE
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 3, 2023