Home समाचार पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का फिर छलका दर्द, कहा- भारत आगे...

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का फिर छलका दर्द, कहा- भारत आगे बढ़ गया है लेकिन हम अपनी ही गलतियों के कारण पीछे रह गए

SHARE

पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। मित्र देशों से मिल रही आर्थिक मदद से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सांसें ले रही हैं। इसको जिंदा रखने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को आईएमएफ की कठोर शर्तों को मानना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अर्थव्यवस्था को संभालना काफी मुश्किल हो रहा है। वो अपनी सरकार और देश के बिगड़ते हालात को देखकर काफी निराश है। उनकी निराशा तब और बढ़ जाती है, जब वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की तरफ देखते हैं। इस दौरान वो भारत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। साथ ही पाकिस्तान के पिछड़ेपन का दर्द भी छलक कर बाहर आ जाता है।

मंगलवार (11 जुलाई, 2023) को पेशावर के गवर्नर हाउस में पीएम युवा लैपटॉप योजना वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने अंदर की पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के ऋण कार्यक्रम को मजबूरी में स्वीकार किया था, क्योंकि उसके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। पाकिस्तान को सऊदी अरब से 2 बिलियन डॉलर की राशि मिलने पर उन्होंने सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया। शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह कर्ज और भीख मांगने से छुटकारा पाना होगा और अपने पैरों पर खुद खड़ा होना होगा। हमें ईमानदारी से जीना है या भीख मांगकर। यह जीने का तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान के निर्माण के लिए अपनी जान दी, वे मौजूदा स्थिति पर अपनी कब्रों में करवट ले रहे होंगे।

शहबाज शरीफ ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने काफी प्रगति की है। वो अब काफी आगे बढ़ गया है, लेकिन हम अपनी गलतियों के कारण पीछे रह गए हैं। उन्होंने यह भी निराशा व्यक्त की कि जब अपने पड़ोसियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की बात आती है तो पाकिस्तान अब इस दौड़ में नहीं है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा पूर्व में भारत से, उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान से और पश्चिम में ईरान से लगती है, जबकि उत्तर-पूर्व में चीन की सीमा लगती है। हालांकि भारत के साथ रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं, लेकिन गंभीर आर्थिक संकट के समय उसके “सदाबहार मित्र” चीन से काफी धन प्राप्त हुआ है। पिछले तीन महीनों में चीन ने पाकिस्तान को 5 बिलियन डॉलर की ऋण दी है।

यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का दर्द इस तरह छलका हो। इससे पहले जनवरी 2023 में अल-अरबिया न्यूज चैनल से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा था कि भारत से तीन युद्ध लड़े हैं। इससे गरीबी ओर बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है। हमने इससे बहुत सबक सीखे हैं और शांति से रहना चाहते हैं। हम गरीबी समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने भारत से वार्ता की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करता हूं कि वे पाकिस्तान से बातचीत को गंभीरता से ले और कश्मीर सहित अहम मुद्दों पर चर्चा करें। यहीं नहीं उन्होंने इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमिरात से गुहार लगाई थी कि वह भारत और पाकिस्तान को वार्ता की मेज पर लाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

 

Leave a Reply