Home समाचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा

SHARE

पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से कितना भय खाता है इसका खुलासा वहीं की सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता ने किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता सैयद फकर इमाम का कहना ने कहा है कि भले ही भारत के लिए मोदी का नेतृत्व शुभ और फलदायी हो लेकिन पाकिस्तान के लिए तो वे विध्वंसक हैं। यह बात पाकिस्तान में दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक कर साबित भी कर दी है। उन्होंने तो अब हमारे अस्तित्व को ही चुनौती दे दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कूटनीति के साथ-साथ समरनीति से पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर दिया है। अगर दुश्मन को गहरी चोट पहुंचानी हो तो पहले उसे तरजीह दो फिर उसे अकेला कर दो। मोदी ने यही किया। सत्ता में आते ही पाकिस्तान को तरजीह दी। उसे प्यार से समझाने का प्रयास किया। लेकिन पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आया। उसने तरजीह का बदला आतंकी हमले से चुकाना शुरू कर दिया। पहले उरी में आतंकी हमला कराया और फिर बाद में पुलवामा में।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बीच आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर दिया। वहीं उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर करारा जवाब भी दिया। इस तरह मोदी पाकिस्तान को दोनों मोर्चों पर विफल करते रहे है। अब जब पाकिस्तान ने पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया है तो मोदी सरकार ने उस हमले के 12 दिन बाद ही उसका बदला चुका लिया है। दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा के सौ किलोमीटर अंदर घुसकर बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग सेंटर को नेस्तनाबूद कर दिया है।
इस तरह पाकिस्तान की रक्षा तैयारी की पोल दुनिया के सामने खुल गई है। इस एयर स्ट्राइक में खास बात यह रही कि भारतीय जवानों का बाल भी बांका नहीं हुआ है। भारतीय वायु सेना ने महज 21 मिनट के ‘ऑपरेशन बालाकोट’ अभियान के दौरान 1000 किलो बम गिराकर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हवाई हमले में जहां जैश-ए-मोहम्मद के आका अजहर मसूद के साला और बड़ा भाई मारा गया, वहीं साढ़े तीन सौ से ज्यादा आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साहसिक कदम से अब तो पाकिस्तान के हुक्मरानों की नाकामी पर अब तो घर से ही आवाज उठने लगी है। पूरी दुनिया में भारत पहले ही पाकिस्तान की पोल खोल चुका है। इस हमले के बाद अब तो पाकिस्तान की हर जगह भद पिटनी शुरू हो गई है।

Leave a Reply