Home समाचार पीएम मोदी को जीएसटी पारित होने की उम्मीद

पीएम मोदी को जीएसटी पारित होने की उम्मीद

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद जताई है। बजट सत्र का दूसरा चरण गुरुवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन परिसर में कहा कि हमारी आशा है कि जीएसटी में भी एक ब्रेकथ्रू हो। इसके होने की संभावना का कारण यह भी है कि सभी राज्‍यों का बहुत ही सकारात्‍मक सहयोग रहा है। सभी राजनीतिक दलों का भी बहुत सकारात्‍मक सहयोग रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से बहुत व्यापक चर्चाएं करते-करते कुछ नतीजों पर सहमति से हम लोग आगे बढ़े। इसके कारण जीएसटी इस सत्र में पूर्ण हो जाए, उस दिशा में भी प्रयास है और इसमें सबका सहयोग रहेगा।

संसद में सार्थक चर्चा की उम्मीद व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद सत्र में बीच के एक बार के विराम के बाद फिर से सब लोग एक साथ बैठे हैं। प्रमुखता से बजट की बारीकी पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्‍वास है कि संवाद का स्तर और चर्चा का स्तर बहुत ऊपर जाएगा। देश के गरीबों के लिए काम आने वाली बातों पर ध्यान केंद्रित करने वाला संवाद होगा।

Leave a Reply