माता अमृतानंदमयी ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए एक वीडियो संदेश भेजा है। अपने इस वीडियो संदेश ने माता अमृतानंदमयी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें राष्ट्रहित में और अधिक कार्य करने का आशीष व शक्ति प्रदान करें। माता अमृतानंदमयी ने कहा है कि पुराणों में, श्रीकृष्ण की कथा आती है जिसमें वो सप्त- दिवसीय आंधी और तूफानी वर्षा के समय गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा कर सब गोपियों की रक्षा करते हैं। ईश्वर का वरद-हस्त प्रधानमंत्री जी के सिर पर रहे ताकि वो उसी प्रकार सबकी रक्षा करने में सक्षम रहें। आद हमारे देश पर बाहर से पड़ोसी देशों की ओर से तो युद्ध का खतरा मंडरा ही रहा है, साथ ही महामारी के चलते अंदर भी खटपट का माहौल बना हुआ है जिसके चलते लोग आर्थिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से कमजोर पड़ गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में ईश्वर की कृपा प्रधानमंत्री जी को सही निर्णय लेने, देश की रक्षा करने और दूसरों के प्रति कारुण्य भाव के साथ आगे बढ़ने की शक्ति एवं आशीष प्रदान करे। यह रक्षा बंधन, हमारे प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा प्रदान करें ताकि उनके माध्यम से सभी देशवासियों की रक्षा-सुरक्षा सुनिश्चित रह सके। हालांकि वो पहले ही प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। परमात्मा उन्हें राष्ट्रहित में इससे भी अधिक कार्य करने का आशीष व शक्ति प्रदान करें।
Amma’s #RakshaBandhan message to the Prime Minister @narendramodi ji@PMOIndia pic.twitter.com/czOOrVwOBl
— Mata Amritanandamayi (@Amritanandamayi) August 3, 2020
देखिए वीडियो-