प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात हुई। राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो की अगुवाई पीएम मोदी ने खुद की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रूडो का गले लगाकर स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन में पीएम ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन परिसर में पीएम ट्रूडो के परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके बच्चों से हाथ मिलाया।
देखिए फोटो-
राष्ट्रपति भवन के बाद हैदराबाद हाउस में दोनों प्रधानमंत्री मिले। इस द्विपक्षीय बातचीत में भारत और कनाडा के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया और कहा कि ये द्विपक्षीय वार्ता दोनों देशों के संबंधों में मजबूती लाने के लिए काफी अहम है और वे इसका इंतजार कर रहे हैं। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वे दोनों देशों के संबंधों के प्रति श्री ट्रूडो की गहरी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि कनाडा के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की यात्रा सुखद रहेगी।
I look forward to meeting PM @JustinTrudeau tomorrow and holding talks on further strengthening India-Canada relations in all spheres. I appreciate his deep commitment to ties between our two countries.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2018
I hope PM @JustinTrudeau and his family had a very enjoyable stay so far. I particularly look forward to meeting his children Xavier, Ella-Grace, and Hadrien. Here is a picture from my 2015 Canada visit, when I’d met PM Trudeau and Ella-Grace. pic.twitter.com/Ox0M8EL46x
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2018
प्रधानमंत्री ट्रूडो ने गुरुवार को नई दिल्ली में भारत-कनाडा व्यापार सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों को अपने ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच एक अरब डॉलर से भी अधिक का निवेश हुआ है।