Home समाचार दंगा भड़काने वाले ताहिर हुसैन को विक्टिम बताने वाले राजदीप, कापड़ी, स्वरा...

दंगा भड़काने वाले ताहिर हुसैन को विक्टिम बताने वाले राजदीप, कापड़ी, स्वरा और डडलानी जैसे इन चेहरों को पहचान लीजिए… सोशल मीडिया पर लग रही लताड़

SHARE

दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के दौरान आईबी के अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। कड़कड़डूबा कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 11 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए। ताहिर के अलावा अन्य आरोपितों में हसीन, नाजिम, कासिम, समीर खान, अनस फिरोज, जावेद, गुलफाम, शोएब आलम और मुंतजिम शामिल है। अदालत ने कहा कि गवाहों के बयानों से साफ पता चलता है कि सभी आरोपित घटनास्थल पर मौजूद थे। न्यायाधीश ने माना कि ताहिर भीड़ पर निगरानी रखने और उन्हें उकसाने का काम कर रहा था। ये सभी चीजें हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए की गई थीं।

साल 2020 के फरवरी महीने में दिल्ली में हुए दंगे में 53 लोगों की मौत हो गई थी। इसी दंगे में आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या की गई थी। उनका शव एक नाले के अंदर से निकाला गया था। कोर्ट ने कहा भीड़ को लोगों और उनकी संपत्ति पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार की गई थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि जब आईबी अफसर अंकित भीड़ के सामने आया तो ताहिर हुसैन ने भीड़ को उकसाया। उस समय जब आम आदमी पार्टी के तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आया, तो कथित सेकुलर और लिबरल उसके पक्ष में आ खड़े हुए थे। राजदीप सरदेसाई, स्वरा भास्कर, अरफा शेरवानी, जावेद अख़्तर, विशाल डडलानी, ज़ुबैर, सायमा, विनोद कापड़ी जैसे लोगों ने ताहिर हुसैन को विक्टिम बताने की कोशिश की थी। इन पक्षकारों ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए ताहिर हुसैन का हर संभव बचाव करने की कोशिश की थी। अब इन तथाकथित सेकुलर-लिबरल पक्षकारों का चेहरा एक बार फिर लोगों के सामने खुलकर सामने आ गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें जबर्दस्त लताड़ पड़ रही हैं। लोग इनकी छीछालेदर कर रहे हैं। आप भी देखिए…

Leave a Reply