दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के दौरान आईबी के अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। कड़कड़डूबा कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 11 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए। ताहिर के अलावा अन्य आरोपितों में हसीन, नाजिम, कासिम, समीर खान, अनस फिरोज, जावेद, गुलफाम, शोएब आलम और मुंतजिम शामिल है। अदालत ने कहा कि गवाहों के बयानों से साफ पता चलता है कि सभी आरोपित घटनास्थल पर मौजूद थे। न्यायाधीश ने माना कि ताहिर भीड़ पर निगरानी रखने और उन्हें उकसाने का काम कर रहा था। ये सभी चीजें हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए की गई थीं।
‘Killed Because He Was Hindu’: Delhi Court Frames Charges Against Tahir Hussain, Others For Murder Of IB Staffer Ankit Sharma @nupur_0111 #DelhiRiots https://t.co/oAprZmcZPr
— Live Law (@LiveLawIndia) March 23, 2023
साल 2020 के फरवरी महीने में दिल्ली में हुए दंगे में 53 लोगों की मौत हो गई थी। इसी दंगे में आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या की गई थी। उनका शव एक नाले के अंदर से निकाला गया था। कोर्ट ने कहा भीड़ को लोगों और उनकी संपत्ति पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार की गई थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि जब आईबी अफसर अंकित भीड़ के सामने आया तो ताहिर हुसैन ने भीड़ को उकसाया। उस समय जब आम आदमी पार्टी के तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आया, तो कथित सेकुलर और लिबरल उसके पक्ष में आ खड़े हुए थे। राजदीप सरदेसाई, स्वरा भास्कर, अरफा शेरवानी, जावेद अख़्तर, विशाल डडलानी, ज़ुबैर, सायमा, विनोद कापड़ी जैसे लोगों ने ताहिर हुसैन को विक्टिम बताने की कोशिश की थी। इन पक्षकारों ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए ताहिर हुसैन का हर संभव बचाव करने की कोशिश की थी। अब इन तथाकथित सेकुलर-लिबरल पक्षकारों का चेहरा एक बार फिर लोगों के सामने खुलकर सामने आ गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें जबर्दस्त लताड़ पड़ रही हैं। लोग इनकी छीछालेदर कर रहे हैं। आप भी देखिए…
ताहिर हुसैन दिल्ली से “आम आदमी पार्टी” का एक पार्षद था।
न वो केंब्रिज का स्टूडेंट था, न उसके पिता जी या दादी जी प्रधानमंत्री थी।
न उसका कोई बहुत बड़ा राजनीतिक रसूख था न वह कोई बड़ा बॉलीवुड कलाकार थ और न ही कोई हज़ारों करोड़ का मालिक।
फिर भी दंगा भड़काने से लेकर अंकित शर्मा… pic.twitter.com/gxnlgunhDB
— Shivam Tyagi (@ShivamSanghi12) March 24, 2023
हिंदुओ के क़ातिलों का समर्थन करने वालों का चेहरा देख लीजिए । इनके हाथ हिंदुओं के क़ातिलों के समर्थन में खड़े थे pic.twitter.com/JwCCBR0vaK
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 23, 2023
राजदीप, स्वरा भास्कर, अरफ़ा शेरवानी, जावेद अख़्तर, विशाल डडलानी, ज़ुबैर, सायमा, विनोद कापरी जैसे लोग ताहिर हुसैन को विक्टिम बताने की कोशिश कर रहे थे
ये गलती से ऐसा कर रहे थे या ये सब दंगों की साज़िश का हिस्सा था ? pic.twitter.com/Wt2tTQNSu5
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 24, 2023
ताहिर हुसैन के यार! pic.twitter.com/JNoxqVFyPW
— Prashant Umrao (@ippatel) March 23, 2023
इस वीडियो की भी फैक्टचेकिंग कर के, ताहिर हुसैन को निर्दोष बताते हुए, बाद में भी उसे विक्टिम बताते हुए जुबैर के गैंग ने खूब पैसा बनाया था। आज, रमजान के दिन, ताहिर हुसैन पर चार्ज लगाए गए हैं। पूरा गैंग अब बताएगा कि जुबैर को बेल देने वाली न्यायपालिका कैसे मुसलमान नाम देख कर टार्गेट… https://t.co/eB3OpfNPVJ
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) March 24, 2023
ताहिर हुसैन दिल्ली से “आम आदमी पार्टी” का पार्षद था।
न वो केंब्रिज का स्टूडेंट था, न उसके पिता जी प्रधानमंत्री थे और ना ही उसकी दादी जी प्रधानमंत्री थी।
न उसका कोई बहुत बड़ा राजनीतिक रसूख था न वह कोई बड़ा बॉलीवुड कलाकार था और न ही कोई हज़ारों करोड़ का मालिक।
फिर भी दिल्ली… pic.twitter.com/LJeUK18y9m
— Kajal HINDUsthani (@kajal_jaihind) March 24, 2023
ताहिर हुसैन ने अंकित सक्सेना को एक बार मारा लेकिन इन लोगों ने ताहिर हुसैन का समर्थन करके उसे बार-बार मार डाला। pic.twitter.com/bjFsDoOdeD
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) March 23, 2023
ये वो सभी क्रांतिकारी पत्रकार हैं जो ताहिर हुसैन के बचाव में खड़े थे। pic.twitter.com/sxJnVhvlpX
— Rajgopal (@rajgopal88) March 24, 2023
मेरा नाम ताहिर हुसैन है, मैंने दंगे करवाए कई लोगों को मारा फिर भी मेरे लिए लड़ने के लिए ये तथाकथित सेक्युलर गैंग हमेशा तैयार है !
तेरा नाम अंकित था तुझे चाकू से गोद कर मार दिया.. तेरे साथ कौन खड़ा था ? pic.twitter.com/k5sbTxjdOX
— Rudra Vikram Singh (@Irudravs) March 24, 2023
इन लोगों को पहचानिए, ये लोग दुर्दांत अपराधी, दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड, आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के कातिल, आम आदमी पार्टी के (पूर्व) सदस्य और निगम पार्षद(पूर्व) ताहिर हुसैन का लगातार बचाव कर रहे थे!
ऐसे झूठे, मक्कार और नकाबपोश लोगों का आर्थिक एवम् सामाजिक बहिष्कार करें! pic.twitter.com/Q5ZzaFxK2B
— अर्पित मिश्र जिला मीडिया प्रभारी BJYM नोएडा महानगर (@arpitmishraBJP) March 23, 2023
These people are the real threats, more dangerous than the likes of Tahir Hussain..
Remember these names, especially @VishalDadlani @anuragkashyap72 @Javedakhtarjadu pic.twitter.com/5fDVry4WWL
— Mr Sinha (@MrSinha_) March 24, 2023
Meet Tahir Hussein’s cheerleaders.
Court frames charge against AAP councilor Tahir Hussein and others in the murder of IB staffer Ankit Sharma.
Cheerleaders of Hussein are also silent… pic.twitter.com/joLT27jiQI
— Rishi Bagree (@rishibagree) March 23, 2023
When @vinodkapri and @ReallySwara already gave clean chit to Tahir Hussain how can court frame charge against him, Lost faith in judiciary. pic.twitter.com/rU4qqbOafT
— Lala (@FabulasGuy) March 23, 2023
Lot of people ask me who are #UrbanNaxals? Well, all those who give intellectual and ideological cover up to terrorists and anti-India forces. Now, you judge for yourself. #TahirHussain #DelhiRiots2020 pic.twitter.com/244v7oPcW6
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 24, 2023
Media & Liberals tried hard to show that Tahir Hussain is innocent, Delhi Police is falsely accusing him as he’s a Muslim and also AAP leader.
Tried hard to blame Kapil Mishra and Anurag Thakur
But reality is that Tahir Hussain was instigating Muslims to kill Kaafir Hindus. pic.twitter.com/U9Nz7pxmxu
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) March 23, 2023