किसी भी इलाके के चौतरफा विकास के लिए सबसे जरूरी है बिजली। उत्तर प्रदेश में बिजली की लुकाछिपी देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बिजली व्यवस्था सुधारने की दिशा में भी काफी काम किए हैं। वाराणसी में आईपीडीएस योजना के तहत बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। गांवों का विद्युतीकरण तेजी से हो रहा है।
- चौक और कज्जाकपुरा इलाके में दो नए सब स्टेशन का निर्माण किया गया है।
- नए ट्रांसफॉर्मर और कंट्रोल रूम के साथ 11 वर्तमान सब स्टेशन का विस्तार किया गया है।
- इसके साथ ही 432 करोड़ की लागत से गंगा तट से सटे हुए इलाके में भूमिगत केबल का कार्य किया गया है।
- सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए गए हैं। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 500 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाए गए हैं।
पावरग्रिड कॉरपोरेशन की ओर से झारखंड और पश्चिम बंगाल के विद्युत संयंत्रों से बिजली ट्रांसमिशन की नई प्रणाली का विकास किया गया है। वाराणसी-गया और वाराणसी-कानपुर के बीच 765 किलोवॉट लाइन चालू हो गया है। ईईएसएल कंपनी की ओर से शहर के सभी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर एलईडी लाइट रेट्रोफिटिंग कर देने से रोशनी में बहुत सुधार हुआ है।