Home समाचार कांग्रेस के आरोपों पर CRPF का जवाब: प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते...

कांग्रेस के आरोपों पर CRPF का जवाब: प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते राहुल गांधी, 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

SHARE

सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की सुरक्षा के मामले पर कांग्रेस के एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर शिकायत की थी कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हुई थी। अब इस मामले पर कांग्रेस खुद घिरती दिख रही है। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर CRPF ने साफ कहा है कि वे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते।

इस पर सीआरपीएफ ने जवाब देते हुए कहा है कि यात्रा के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन राहुल गांधी की ओर से खुद सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है।

सीआरपीएफ ने कहा है कि राहुल गांधी को गाइडलाइंस के हिसाब से सुरक्षा दी जा रही है। राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सीआरपीएफ सुरक्षा इंतजाम करता है। सीआरपीएफ का कहना है कि राहुल गांधी ने खुद कई मौकों पर सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। इस बारे में उन्हें कई बार बताया भी किया गया है। लेकिन वे उस पर ध्यान नहीं देते हैं।

कांग्रेस का कहना है कि राहुल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं। इस पर सीआरपीएफ ने कहा है कि सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम तभी सही से काम करते हैं, जब सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी खुद दिशानिर्देशों का पालन करे। राहुल गांधी कई बार सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलने के क्रम में अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। सीआरपीएफ के अनुसार, 2020 से लेकर अब तक 113 बार राहुल गांधी की ओर से सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया है।

कांग्रेस के आरोप पर सीआरपीएफ की ओर से आए जवाब की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरशोर से हो रही हैं। आप भी देखिए लोग क्या चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply