Home समाचार अमेरिका में भी 400 पार की गूंज, प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों ने...

अमेरिका में भी 400 पार की गूंज, प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों ने निकाली कार रैली

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। ऐसे में जब भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है, दुनिया भर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनें। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति समर्थन जताने के लिए अमेरिका में कार रैली आयोजित की गई। अमेरिका में 20 से ज्यादा शहरों में भारतीय समुदाय के लोगों ने बीजेपी का झंडा लगाकर रैलियां निकालीं। कार रैली में शामिल लोग ‘मोदी-मोदी’ के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ जैसे नारे लगा रहे थे।

अमेरिका में राजधानी वाशिंगटन डीसी के साथ मैरीलैंड, अटलांटा के अलावा कई शहरों में आयोजित रैली में शामिल कारों के ऊपर लगाए गए प्लेकार्ड पर ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ लिखा हुआ था। कई लोगों ने बीजेपी के नारों वाले टीशर्ट भी पहन रखे थे। कार रैली के दौरान लोग बीजेपी का झंडा भी लहरा रहे थे।

भारत में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और आखिरी चरण के लिए वोट 1 जून को डाले जाएंगे। मतगणना 4 जून को है।

चुनाव से पहले अमेरिका में 31 मार्च को निकाली गईं इन रैलियों में शामिल लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी की जीत ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है। कार रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोग रैली को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं।

Leave a Reply