बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल-अखिलेश पर करारा तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव पर यह गाना बिल्कुल फिट बैठता है कि- दोनों किसी को नजर नहीं आएं…चल दरिया में डूब जाएं।
राहुल-अखिलेश के रोडशो पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लखनऊ में दो युवक हाथ हिलाते दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो और हाथ हिलाकर दोनों कह रहे हों कि हम दोनों किसी को नजर नहीं आएं…चल दरिया में डूब जाएं।
वीरेंद्र सिंह के चुटीले अंदाज पर सदन में ठहाके गूंज उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं सके। आप भी देखिए इस वीडियो को-