Home समाचार राहुल की इंटरनेशनल बेइज्जती: ओबामा ने बताया नर्वस नेता, कहा- योग्यता और...

राहुल की इंटरनेशनल बेइज्जती: ओबामा ने बताया नर्वस नेता, कहा- योग्यता और जुनून की कमी

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी अक्सर मजाक के पात्र तो बन ही जाते हैं, इस बार उनकी इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नर्वस और कम योग्यता वाला बताया है। ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में राहुल गांधी के बारे में लिखा है। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी किताब में लिखा है कि राहुल गांधी एक ऐसे नर्वस और अनगढ़ छात्र हैं जिन्होंने अपना कोर्स तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत भी रखते हैं लेकिन उसमें विषय में महारत हासिल करने की योग्यता या फिर जुनून की कमी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की समीक्षा की है। ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी। ओबामा के राहुल गांधी के बारे में इस राय के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं।

Leave a Reply