Home समाचार राष्ट्रपति मोहम्मद जायद ने कलाई पर बांधा फ्रेंडशिप बैंड, तो पीएम मोदी...

राष्ट्रपति मोहम्मद जायद ने कलाई पर बांधा फ्रेंडशिप बैंड, तो पीएम मोदी ने कहा- आप हर भारतीय के सच्चे दोस्त

SHARE

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है। इस दोस्ती को मजबूती देने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई है। अपने फ्रांस दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी एकदिवसीय दौरे पर सीधे अबू धाबी पहुंच गए, जहां राष्ट्रपति भवन कसर-अल-वतन में राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड भी बांधा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्वागत के लिए यूएई के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपने मुझे जो सम्मान दिया, एक भाई का अपने भाई से मिलना, इससे आत्मीयता का कोई सबूत नहीं है। हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है। 

दोनों देशों के बीच एक दूसरे की करेंसी में व्यापार करने पर समझौता

भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। प्रधानमंत्री मोदी और अल नाहयान की मौजूदगी में भारत और यूएई के अधिकारियों ने कई एमओयू का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के बीच एक दूसरे की करेंसी में व्यापार करने पर समझौता भी हुआ। भारत और यूएई के बीच भुगतान को आसान बनाने के लिए बड़ा समौझता किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई ने सीमा पार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को मजबूत करने, उनके भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम को आपस में जोड़ने के लिए दो समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और यूएई के सेंट्रल बैंक के गवर्नर एच.ई. खालिद मोहम्मद बलामा ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IPP) के साथ जोड़ने पर भी सहमति व्यक्त की।

रुपये और यूपीआई के अंतरराष्ट्रीयकरण में एक और नई उपलब्धि

दोनों देश अपने संबंधित कार्ड स्विच को रुपे स्विच (RuPay Switch) और यूएई स्विच (UAE Switch) के साथ जोड़ने पर भी सहमत हुए। इस तरह रुपये और यूपीआई के अंतरराष्ट्रीयकरण में एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है। साथ ही आबु धाबी में IIT दिल्ली का कैंपस भी खोला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं। दोनों देशों के संबंध पहले से काफी बेहतर हुए हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में शाही भोज का आयोजन

यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक शाही भोज का भी आयोजन किया। पीएम मोदी के सामने जो भी डिश परोसी गईं, वे सभी शाकाहारी थीं। इस शाही भोज में शामिल होने वाले डिशेज का एक मेन्यू कॉर्ड भी शेयर किया गया। इसमें उन सभी डिशेज का जिक्र है, जिसे शाही भोज में परोसा गया था। यूएई में परोसी गई डिशेज में सलाद (व्हीट एंड डेट्स सलाद विथ लोकर ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स), स्टार्टर में ग्रीन वेजिटेबल्स विथ मसाला सॉस, मेन कोर्स में ब्लैक लैंटेल विथ लोकर व्हीट सर्व विथ कर्लीफ्लॉवर एंड कैरट तंदूरी, डेसर्ट में सीजनल लोकल फ्रूट शामिल था।

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य और जोरदार स्वागत

गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की पांचवीं यात्रा है। उन्होंने इससे पहले 2015, 2018, 2019 और 2022 में इस अरब देश की यात्रा की थी। अबू धाबी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य और जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी खुद यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने की। प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस शानदार स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभारी हूं।

 

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंग से जगमगाती दिखी।

बुर्ज खलीफा पर पहले भारतीय ध्वज, फिर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और फिर वेलकम नोट फ्लैश हुआ। तिरंगे की रोशनी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर लिखा था- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत है।

 

Leave a Reply Cancel reply