Home समाचार चुनावी समर में भी पीएम मोदी ने दिखाया राहुल गांधी को आईना

चुनावी समर में भी पीएम मोदी ने दिखाया राहुल गांधी को आईना

SHARE

73 साल की उम्र, लगातार काम करने का साहस और देश के लिए बड़ा और नया करने की दूरगामी सोच रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों के मन में बसे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 10 साल के अपने कार्यकाल में जिस प्रकार जोश के साथ देश की सेवा की है, उसे आगे बढ़ाया है और विकास को नई रफ्तार देने के अलावा दुनिया में देश को नई पहचान दी है वह कोई और प्रधानमंत्री शायद ही कर सकता था। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से लेकर पूरे विश्व में डंका बजाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो दूरी तय की है वह अद्भुत होने के साथ ही अविश्वसनीय और अकल्पनीय है। यही वजह है कि देश के बड़े-बड़े राजनीतिक विश्लेषक भी तीसरी बार नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनने की बात कर रहे हैं।

जानिए, पीएम मोदी का चुनाव प्रचार करने का अंदाज 

इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की घोषणा होने के बाद से मार्च में 9, अप्रैल में 68 और अभी तक मई में 26 रैलियां और सभाएं कर चुके हैं..यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक 103 रैलियां और सभाएं किए हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च से अब तक रीजनल, नेशनल और अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर 24 इंटरव्यू भी दे चुके हैं, जिसमें थांथी टीवी, द असम ट्रिब्यून, एशियानेट ग्रुप, विजयवाणी, न्यूज 18, सकाल, ईनाडु, अकिला न्यूज, कच्छ मित्रा, दिव्य भास्कर, गुजरात समाचार, फूलछाब, संदेश न्यूज, आनंद बाजार पत्रिका, मातृभूमि, हिंदुस्तान, हिंदुस्तान टाइम्स, एएनआई, अमर उजाला, दैनिक जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया, टाइम्स नाउ समेत इंटरनेशनल मीडिया न्यूजवीक को इंटरव्यू दिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने चुनाव की घोषणा होने के बाद से 21 रोड शो भी किए हैं और धार्मिक स्थलों की भी अनगिनत यात्राएं की हैं। साथ ही साथ प्रतिष्ठित लोगों और आम नागरिकों से भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन दिन में ही बड़े- बड़े सपने देखने वाली विपक्ष की लोकसभा चुनाव को लेकर ना ही अपनी कोई कहानी है, ना ही अपने विचार हैं और ना ही लोगों के बीच जाकर संवाद करने की कोशिश की है। विपक्ष के नेता बस एयर कंडीशनर कमरे में बैठकर एक्स पर राजनीति कर प्रधानमंत्री बनने के सपने पाले हुए हैं। परिवारवाद की राजनीति में मकड़जाल की तरह फंसी कांग्रेस बस ख्याली पुलाव पकाती नजर आ रही है। अब आप देखिए जिन्हें विपक्ष प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के सपने संजोय हुई है वो राहुल गांधी, पीएम मोदी के मुकाबले चुनावी मैदान में कितने सीरियस नजर आ रहे हैं? राहुल गांधी की न्याय यात्रा 14 जनवरी, 2024 को शुरू हुई जो 17 मार्च, 2024 को खत्म हुई। इसके बाद से लेकर 8 मई तक राहुल गांधी ने 39 जनसभाएं की। इसमें मार्च में बोहनी करते हुए उन्होंने सिर्फ 1 जनसभा की, अप्रैल में 29 और मई में 10 जनसभाएं की हैं। इनमें कई बैठकें ऐसे क्षेत्र में हुईं जहां कांग्रेस के जीतने की बहुत कम संभावना है। मतलब बिना पटरी की ट्रेन दौड़ाने में भी राहुल गांधी पीछे नहीं हट रहे हैं।

ना कोई इंटरव्यू और ना ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव की घोषणा के बाद से राहुल गांधी ने इस बीच किसी भी चैनल को इंटरव्यू नहीं दिया। इसके अलावा न्याय यात्रा और इंडी गठबंधन के साथ कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक तरफ जनता के लिए दिन रात काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और दूसरी तरफ शाही परिवार में पले-बढ़े राहुल गांधी, जिन्होंने ठाठ के साथ जिंदगी जी है। जमीन पर मेहनत ना करके वो बस इस आश में हैं कि प्रधानमंत्री की कुर्सी उनके पास चलकर आ जाए और राज करें।

Leave a Reply Cancel reply