Home समाचार अबू धाबी में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, UAE के क्राउन प्रिंस...

अबू धाबी में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, UAE के क्राउन प्रिंस शेख नाहयान ने एयरपोर्ट पर खुद की अगवानी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की फ्रांस की सफल यात्रा के बाद आज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर पहुंचे। अबू धाबी एयरपोर्ट पर उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी खुद यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने की। इस शानदार स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभारी हूं।

प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे हैं। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से आपसी बातचीत भी करेंगे।

भारत-यूएई के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है और प्रधानमंत्री की यह यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर बातचीत कर सकते हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख मोहम्‍मद बिन जायेद अल नहयान के साथ बातचीत से वैश्विक मुद्दों, विशेष रूप से यूएनएफसीसीसी के अंतर्गत कॉप-28 की संयुक्‍त अरब अमारात की अध्‍यक्षता और भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के संदर्भ में विचार- विमर्श का भी अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंग से जगमगाती दिखी।

बुर्ज खलीफा पर पहले भारतीय ध्वज, फिर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और फिर वेलकम नोट फ्लैश हुआ। तिरंगे की रोशनी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर लिखा था- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत है।

Leave a Reply Cancel reply