Home चुनावी हलचल जीते जी तो क्या मरने के बाद भी जमीन में नहीं गाड़...

जीते जी तो क्या मरने के बाद भी जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे- विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी का पलटवार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 10 मई को महाराष्ट्र के नंदुरबार में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संजय राउत के आपत्तिजनक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं। मोदी की कब्र खुदेगी। मोदी को जिंदा गाड़ देंगे। लेकिन ये भूल रहे हैं कि भारत की 140 करोड़ जनता मेरी रक्षक है। इस देश की मातृशक्ति मेरा सुरक्षा कवच है। मुझ पर मातृशक्ति का इतना आशीर्वाद है कि ये लोग चाहकर भी मोदी को जीते जी भी औप मरने के बाद भी जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही एनसीपी के सीनियर लीडर पर तंज कसते हुए कहा कि ‘महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता, जो 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं, बारामती के चुनाव के बाद उन्होंने एक बयान दिया है। वो इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उनको लगता है कि अगर 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है, तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। इसका मतलब है कि नकली NCP और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में मर्जर करने का मन बना लिया है।’

नंदुरबार रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप सभी जानते हैं कि भाजपा और एनडीए ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति का चुनाव हराने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे। ये कांग्रेस वाले थे, जिन्होंने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे। कांग्रेस के शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं, उन्होंने भारत के लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी की है। जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है। इसलिए द्रौपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति बनना उन्हें मंजूर ही नहीं था।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती। इसलिए, कांग्रेस झूठ फैलाकर वोट लेना चाहती है। कभी आरक्षण को लेकर झूठ। कभी संविधान को लेकर झूठ। इन्होंने पूरा इकोसिस्टम इसी अफवाह में लगा दिया है। आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है। संविधान की भावना के खिलाफ है। लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है – दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना! मोदी जब तक जिंदा है, SC, ST, OBC के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता। वंचित का जो अधिकार है! मोदी उसका चौकीदार है।

नंदुरबार की विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रभु राम को कांग्रेस आइडिया ऑफ इंडिया के खिलाफ मानती है। कांग्रेस का एजेंडा कितना खतरनाक है, शहजादे के गुरु ने इसका भी खुलासा किया है। शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी का उत्सव भारत के विचार के खिलाफ है।

Leave a Reply Cancel reply