Home चुनावी हलचल पहले ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगते थे, अब अमरोहा केवल ढोलक...

पहले ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगते थे, अब अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है- पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक रैली को संबोधित किया। मंच पर ढोलक देकर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ‘यहां के ढोलक की थाप दूर-दूर तक गूंजती है। इस समय जनसमूह देख रहा हूं। आपका उत्साह दिख रहा है। आज की एक ही थाप है कमल छाप। अमरोहा का ढोलक देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मो. शमी ने जो कमाल किया। वह पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने भाई मो.शमी को अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।’

समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन पर निशाना साधने हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘तुष्टीकरण के खेल ने यूपी को और खासकर हमारे पश्चिमी यूपी को दंगों की आग में जलाया था। यूपी के लोग गुंडाराज का वो दौर भूले नहीं हैं। आए दिन यूपी में दंगे होते थे। लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ता था।
पश्चिमी यूपी के कितने मोहल्लों में सामूहिक तौर पर मकान बिकाऊ है, के पोस्टर लगाने पड़ते थे। हमारी बहन-बेटियां तक सुरक्षित नहीं थीं। हमारे योगी जी ने आपकी सुरक्षा के लिए यूपी को ऐसे अपराधियों से मुक्ति दिलाई है। हमें दोबारा किसी भी कीमत पर उन ताकतों को मजबूत नहीं होने देना है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी, उनकी फिल्म का शूटिंग चल रहा आजकल। और ये दो शहजादों की फिल्म का पहले ही रिजेक्शन हो चुका है। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अयोध्या में राममंदिर बना, तो ये सपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राममंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। आज जब पूरा देश राममय है तो समाजवादी पार्टी वोट बैंक की खातिर राम के भक्तों को पाखंडी कहते हैं।’

अमरोहा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा क‍ि ‘आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ये लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव का बहुत बड़ा दिन है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि संविधान से मिले इस अधिकार का उपयोग जरूर करें। और विशेषकर मैं अपने युवाओं से आग्रह करूंगा, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं कि वे ऐसा मौका जाने न दें, वो अवश्य वोट करें।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘2024 का लोकसभा चुनाव, देश के भविष्य का चुनाव है। भाजपा गांव-गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन इंडी गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति, गांव-देहात को पिछड़ा बनाए रखने में लगती है। इंडी गठबंधन वालों के दौर में यूपी की पहचान पिछड़ेपन के कारण होती थी। लेकिन, आज वही यूपी देश में एक्स्प्रेसवे वाले प्रदेश के तौर पर जाना जाता है। कनेक्टिविटी के इन सारे कार्यों का लाभ अमरोहा के उद्योगों और कामगारों को हो रहा है।’

अमरोहा कि विशाल रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमारे देश में पहले की सरकारें, सामाजिक न्याय के नाम पर एससी-एसटी-ओबीसी को सिर्फ धोखा ही देती रहीं। जो सपना ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब आंबेडकर, चौधरी चरण सिंह जी का था, सामाजिक न्याय का वो सपना अब मोदी पूरा कर रहा है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमरोहा और पश्चिमी यूपी का ये क्षेत्र, अपने मेहनती किसानों की वजह से भी जाना जाता है। कांग्रेस-सपा-बसपा सरकारों में यहां किसान की समस्याओं को देखा तक नहीं गया। लेकिन भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले उन्हें भुगतान के लिए कितना परेशान किया जाता था। लेकिन, आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ रिकॉर्ड भुगतान हो रहा है।

Leave a Reply Cancel reply