Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी का पेरिस पहुंचने पर जोरदार स्वागत, कहा- भारत-फ्रांस के बीच...

प्रधानमंत्री मोदी का पेरिस पहुंचने पर जोरदार स्वागत, कहा- भारत-फ्रांस के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फ्रांस की राजधानी पेरिस में जोरदार स्वागत किया गया है। दो दिन की फ्रांस यात्रा पर पेरिस एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी की अगवानी की। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस यात्रा से भारत-फ्रांस के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद है। पेरिस पहुंचकर उन्होंने ट्वीट किया कि पेरिस में लैंड कर गया हूं। इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी शामिल है।

पेरिस के होटल प्लाजा एथेनी पहुंचने पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोग मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगा रहे थे। यहां के भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथ में तिरंगा लिए वे मोदी है तो मुमकिन है और वी लव यू मोदी जैसे नारे भी लगा रहे थे। प्रधानमंत्री ने भी यहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से गर्मजोशी से मुलाकात की।

इसके पहले फ्रांस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि मैं अपने मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के राजकीय दौरे पर रहूंगा। यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि मुझे राष्ट्रपति मैक्रों के साथ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे पर पेरिस में होने वाले समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होना है। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं का दल भी हिस्सा लेगा, जबकि भारतीय वायुसेना इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की वर्षगांठ है। गहरे विश्वास और संकल्प में निहित हमारे दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच मेल-मिलाप सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीबी सहयोग हो रहा है। हम क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर भी मिलकर काम करते हैं। मैं फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शल और नेशनल असेम्बली की अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवे सहित फ्रांस के नेतृत्व से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान मुझे ऊर्जावान भारतीय समुदाय, दोनों देशों के दिग्गज सीईओ और फ्रांस के प्रसिद्ध महानुभावों से मिलने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा से हमारी रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी।

 

Leave a Reply Cancel reply