Home पोल खोल पहले नेचर पे ज्ञान पेला… अगले ही पल बकरे को पेल दिया!

पहले नेचर पे ज्ञान पेला… अगले ही पल बकरे को पेल दिया!

3630
SHARE

एजेंडा पत्रकार आरफा खानम शेरवानी उन पत्रकारों में है जो दूसरों को तो बहुत उपदेश देती हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में उन उपदेशों पर अमल नहीं करती हैं। आरफा खानम ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वो एक बकरे के बच्चे को सीने से चिपकाकर दुलार कर रही हैं और नेचर पर ज्ञान पेल रही हैं।

 

लेकिन आरफा का कुछ समय पहले का एक और ट्वीट वयरल हो रहा है, जिसमें वो बकरे का मीट के स्वाद की तारीफ कर रही हैं और प्लेट में मीट सजा के रखा है।

पूर्व मेजर सुरेंद्र पुनिया ने दोनों फोटो को जोड़ते हुए ट्वीट किया है – पहले नेचर पे ज्ञान पेला… अगले ही पल बकरे को पेल दिया।

उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस दोगली एजेंडा पत्रकार की लताड़ लगा रहे हैं।

Leave a Reply