Home नरेंद्र मोदी विशेष पीएम मोदी से मुदित मन मिले मासूम, बालवाटिका में बच्चों के बीच...

पीएम मोदी से मुदित मन मिले मासूम, बालवाटिका में बच्चों के बीच पहुंचे PM ने पूछा- मोदी जी को जानते हो? भोलेपन और मासूमियत ने सबका मन मोहा…वीडियो ट्वीट को लाखों ने सराहा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और सहृदयता बुलंदियों के सातवें आसमान पर है। देश-दुनिया के बुद्धिजीवी, वैश्विक नेता और उद्यमी तो पीएम मोदी के विजन, उनकी दूरदर्शी सोच, भारत को सदैव आगे ले जाने की देशभक्तिपूर्ण भावना के तो सब कायल हैं ही। अब स्वभाव से निश्छल, मासूम और ऊर्जावान बच्चों के भी पीएम मोदी चहेते बन गए। दिल्ली में बालवाटिका के इन बच्चों से मिलकर प्रधानमंत्री भी आनंदित नजर आए। बच्चों के साथ उनके वीडियो ट्वीट को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों के द्वारा देखा और पसंद किया गया। इस वीडियो में बच्चे देश के प्रधानमंत्री के बेहद मासूमियत के सवाल पूछ रहे हैं और उनसे लाड़ लड़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, “मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है।”नई शिक्षा नीति स्कूल से पहले बाल वाटिका में भेजने के लिए करती है प्रोत्साहित
देश के हर सेक्टर का चौतरफा विकास कर रहे प्रधानमंत्री मोदी की नजर विकसित राष्ट्र की नींव कही जाने वाली शिक्षा पर भी है। इसी के चलते उनके विजन और दूरदर्शी सोच को दर्शाती नई शिक्षा नीति तीन साल पहले लागू की गई है। इस शिक्षा नीति के तहत सरकार मासूम बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने से ठीक पहले एक साल के लिए बाल वाटिका में भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल में प्रवेश करने से पहले बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत और स्वस्थ बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार (29 मई) को दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचे हुए थे। जहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की लॉन्चिंग के 3 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन से ठीक पहले पीएम मोदी परिसर में ही बने बालवाटिका पहुंचे और मासूम बच्चों के साथ काफी देर तक आनंद के पल बिताए।

पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा, आप लोग मोदी जी को जानते हो?
पीएम मोदी ने बाल वाटिका में छोटे बच्चों से मिलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वाटिका के छोटे-छोटे बच्चे प्रधानमंत्री को मोदी-मोदी जी पुकारते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने बालवाटिका का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है।’ वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी जैसे ही बाल वाटिका में प्रवेश करते हैं सब बच्चे उन्हें नमस्ते मोदी जी, नमस्ते मोदी जी करने लगते हैं। इसके बाद पीएम मोदी उनके पास जाते हैं और उनसे बात करने लगते हैं। पीएम बच्चों से पूछते हैं कि क्या आप लोग मोदी जी को जानते हो?

बच्चों का भोलापन और मासूमियत, देखिए मोदी जी हम पेंटिंग बना रहे हैं
पीएम मोदी को अपने बीच पाकर उत्साहित बच्चों में से एक बच्चा बोलता है कि मोदी जी हमने आपको टीवी पर देखा है। फिर पीएम मोदी पूछते हैं कि टीवी पर मैं क्या कर रहा था? तब तक एक अन्य बच्चा पीएम मोदी से लिपटकर लाड़ लड़ाता है। एक मिनट के वीडियो में बच्चे पीएम मोदी को पेटिंग बनाकर दिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक बच्चा बड़ी मासूमियत से कहता है, देखिए मोदी जी हम पेंटिंग बना रहे हैं। बीच-बीच में पीएम मोदी बच्चों से सवाल-जवाब भी करते नजर आ रहे हैं।बालवाटिका का उद्देश्य बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत और स्वस्थ बनाना
काबिले जिक्र है कि नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक में प्रवेश करने से ठीक पहले बच्चों को एक साल के लिए बालवाटिका में भेजा जा रहा है। बालवाटिका स्कूल की ही तरह है, लेकिन यहां बच्चों को एक ऐसे माहौल में ढाला जाता है ताकि जब उनका एडमिशन पहली कक्षा में हो तो उनके दिमाग पर ज्यादा जोर न पड़े। बालवाटिका में उनके पढ़ने से लेकर खेलने तक की पूरी व्यवस्था रहती है। स्कूलों या फिर आंगनवाणी केंद्रों में बालवाटिका स्थापित किए जाने के पीछे का मूल उद्देश्य बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं उनकी खुशहाली को बनाए रखना, बच्चे प्रभावशाली कम्यूनिकेटर बनें और सीखने के प्रति उनके उत्साह को जागृत किया जा सके।

 

 

Leave a Reply Cancel reply