Home समाचार ममता के मालदा में आदिवासी महिलाओं को नग्न कर पीटा: हे पक्षकारों!...

ममता के मालदा में आदिवासी महिलाओं को नग्न कर पीटा: हे पक्षकारों! सिर्फ मणिपुर पर ही बोलोगे या मालदा पर भी…

SHARE

मणिपुर में महिला को नग्न करने के मामले पर विचलित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खुद के राज्य में महिलाओं के निर्वस्त्र करने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन वो इस पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। अब ममता बनर्जी के बंगाल से बेहद परेशान कर देने वाली एक और घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को जमकर पीटा गया। भीड़ ने दोनों के कपड़े फाड़कर उन्हें निर्वस्त्र भी कर दिया। लेकिन मणिपुर मामले पर दुखी ममता बनर्जी ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है।

महिला को निर्वस्त्र करने की यह ताजा घटना बामनगोला थाना इलाके में 19 जुलाई को होने की खबर है। बताया जाता है कि घटना के दौरान वहां मौजूद ममता सरकार के पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने महिलाओं को भीड़ से बचाने की कोई कोशिश नहीं की। बाद में हो-हल्ला होने पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का यह पहला मामला नहीं है। पिछले दिनों ही 8 जुलाई को हावड़ा जिले के पांचला इलाके की एक ग्राम पंचायत की महिला उम्मीदवार ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ और उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने का आरोप लगाया था।
मणिपुर में उछल-उछल कर बोलने वाले I.N.D.I.A. में शामिल राजनीतिक दलों के नेता हमेशा की तरह बंगाल में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर चुप्पी साधे हुए हैं। लोगों का कहना है कि बंगाल में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस घटना पर ममता बनर्जी का दिल टूट जाना चाहिए था। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री होने के नाते उनको कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने न तो इस घटना पर अफसोस जताया और न ही बर्बरता की निंदा की। ऐसे में लोगों के जेहन में ये सवाल उठ रहे हैं कि मणिपुर मामले पर हाय-तौबा मचा देने वाले पक्षकार मालदा पर भी बोलेंगे या फिर शुतुरमुर्ग बने रहेंगे? कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी मणिपुर की तरह बंगाल मामले पर भी ममता से इस्तीफा मांगेगे क्या? क्या मणिपुर मामले पर स्वत: संज्ञान लेने वाले सुप्रीम कोर्ट के मीलार्ड इसमें भी कोई संज्ञान लेगें या सेलेक्टिव अप्रोच अपनाएंगे? मणिपुर मामले पर संसद में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसद बंगाल मामले पर अपना मुंह खोलेंगे क्या? रविश कुमार जैसे कथित सेकुलर-लिबरल पक्षकार भी इस मामले पर कुछ लिखेंगे या ममता का मामला होने के कारण चुप्पी साध लेंगे? सोशल मीडिया पर इन लोगों के सेलेक्टिव अप्रोच को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा सकता है। वे अपना भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे है-

Leave a Reply Cancel reply