Home समाचार पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट में माना- कार...

पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट में माना- कार का दरवाजा बंद होने से लगी ममता को चोट

SHARE

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विधानसभा चुनाव में सहानुभूति वोट पाने की कोशिश का पर्दाफाश हो गया है। नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने दावा कि उनपर चार-पांच लोगों ने हमला किया और उस समय उनके आसपास एक भी पुलिसवाले मौजूद नहीं थे। ममता ने आरोप लगाया था कि प्रचार के दौरान हमले में उनके एक पैर में चोट लगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सुरक्षा बलों का पूरा काफिला चलता है। हर वक्त दर्जनों सुरक्षाकर्मी उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में लिए रहते हैं। इसके बाद भी उनपर हमला होने की बात लोगों को हजम नहीं हो रही थी। उनकी पार्टी टीएमसी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन अब पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने ममता बनर्जी को लगी चोट पर चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें मुख्यमंत्री ममता पर किसी हमले का कोई जिक्र नहीं है।

मुख्य सचिव की ओर से चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि ममता बनर्जी पर किसी तरह के हमले के कोई संकेत नहीं मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी जब कार के फुटबोर्ड पर खड़ी थीं और लोगों का अभिवादन कर रही थीं, उसी दौरान अचानक ही मुख्यमंत्री की कार का दरवाजा बंद हो गया। इस कारण गाड़ी के दरवाजों से ही उनके पांव में चोट लगी।

सोशल मीडिया पर वायरल ममता बनर्जी को चोट लगने से पहले के वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी कार के फुटबोर्ड पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर रही हैं। कार के आसपास काफी भीड़ है। इसी दौरान धक्का लगने से उनको चोट लग गई है। वीडियो देखकर कहीं से नहीं लगता कि उनपर हमला किया गया है। देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में ममता बनर्जी के घायल होने के समय और बाद के बयानों में काफी विरोधाभास दिख रहा है। हमले को लेकर खुद उनकी थ्योरी अलग-अलग है। देखिए वीडियो-

Leave a Reply Cancel reply