Home समाचार पहले श्री राम को ताले में बंद किया अब जय बजरंगबली बोलने...

पहले श्री राम को ताले में बंद किया अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है- पीएम मोदी

SHARE

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने के कांग्रेस के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमकर निशाना साधा है। कर्नाटक के होसपेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले श्री राम को ताले में बंद किया अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक की मान-मर्यादा और संस्कृति पर कोई आंच नहीं आने देगी। बीजेपी कर्नाटक के विकास के लिए, यहां के लोगों को आधुनिक सुविधा देने के लिए… नए अवसर देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’

कर्नाटक के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन के दौरान गांवों और शहरों के बीच खाई को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया था लेकिन बीजेपी सरकार इस खाई को कम करने में लगातार जुटी हुई है। आज हमारे गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं पहुंच रही हैं… पहले से ज्यादा गति से पहुंच रही हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम्पी एक ऐसी जगह है जिसपर भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है लेकिन गुलामी की मानसिकता से भरी कांग्रेस ने कभी भी भारत के इतिहास और विरासत पर गर्व नहीं किया। इसका नुकसान हम्पी जैसे स्थानों को भी उठाना पड़ा। यह बीजेपी की ही सरकार है जो अब ‘स्वदेश दर्शन’ के जरिए हम्पी की ऐतिहासिक विरासत का संरक्षण कर रही है।’

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे इस देश के हर क्षेत्र ने नकार दिया है। एक समय था जब कांग्रेस इस घमंड में रहती थी कि पूरे भारत में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही शासन है लेकिन आज भारत की जनता ने कांग्रेस को गिने-चुने राज्यों में समेट दिया है। आज सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है लेकिन इन तीन राज्यों से कांग्रेस की करप्शन की भूख मिट नहीं रही है… इसलिए वो कर्नाटक के लोगों की कमाई पर नजर गड़ाए हुए है। आपको कांग्रेस की इस चाल से सावधान रहने की जरूरत है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड गारंटी पूरी करने का नहीं बल्कि गरीबों को लूटने का है। कर्जमाफी से लेकर हर घर बिजली पहुंचाने की गारंटी तक… कांग्रेस ने झूठ ही झूठ बोला है। कांग्रेस गारंटी की बात करती है लेकिन उसका मकसद कुछ और होता है… कांग्रेस की नजर योजनाओं के 85% पैसे पर होती है। हमें कर्नाटक को कांग्रेस की 85% कमीशन वाली आदत से बचाना है।’

Leave a Reply Cancel reply