Home समाचार सोनिया पर निशिकांत का पलटवार: ये आपका नहीं पीएम का बिल, आप...

सोनिया पर निशिकांत का पलटवार: ये आपका नहीं पीएम का बिल, आप तो लॉलीपॉप बनाकर घुमाते रहे

SHARE

लोकसभा में बुधवार 20 सितंबर को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तगड़ा पलटवार किया। चर्चा की शुरुआत में सोनिया गांधी ने बिल का समर्थन करने के साथ क्रेडिट लेते की कोशिश की। सोनिया गांधी ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का मार्मिक क्षण है, पहली बार स्थानीय निकायों में स्त्री की भागीदारी तय करने वाला संविधान संशोधन मेरे जीवन साथी राजीव गांधी ही लेकर आए थे। बाद में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कांग्रेस ने उसे पारित कराया था, आज उसका नतीजा है कि आज देश भर के स्थानीय निकायों में हमारे पास 15 लाख चुनी हुई महिला नेता हैं। राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है, इस बिल के पारित होने के साथ वह पूरा होगा।

महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी के क्रेडिट लेने की कोशिश पर निशिकांत दुबे ने तगड़ा पलटवार किया। दुबे ने कहा कि आज जब सोनिया गांधी बोल रहीं थीं तो मुझे लगा कि वो राजनीति से ऊपर उठकर बोलेंगी लेकिन वो अपना क्रेडिट लेना जानती हैं। इस महिला आरक्षण के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज गीता मुखर्जी और सुषमा स्वराज ने उठाई थी लेकिन सोनिया गांधी ने पूरे भाषण में इन दोनों महिलाओं को नाम तक नहीं लिया। वे कह रही हैं कि ये हमारा बिल है तो मैं बता दूं कि ये आपका नहीं ये भारतीय जनता पार्टी का और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिल है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने कभी साहस नहीं दिखाया और जब हम बिल लेकर आए हैं तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। राज्यसभा और विधान परिषद में आरक्षण की बात ही नहीं है तो आप इसकी मांग क्यों कर रहे हैं। आप चाहते हैं कि जिस तरह से इस बिल को आप लॉलीपॉप बनाकर घुमाते रहे वही भारतीय जनता पार्टी करे। निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हैं जो कहते हैं कि जिसकी मैं शुरुआत करता हूं उसका अंत भी करता हूं। अगर ये महिला आरक्षण बिल यहां आया है तो महिलाओं को आरक्षण मिलेगा… मिलेगा…और मिलकर रहेगा और दुनिया की कोई ताकत इसको नहीं रोक सकती।

इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के समाजवादी पार्टी के एक सांसद का कॉलर पकड़ लिया था और उनके एक सहयोगी ने उस सांसद को पीटा भी था। उस वक्त दुबे ने सोनिया गांधी से कहा था कि आप यहां की तानाशाह वहीं हैं, आप यहां की रानी नहीं है… आप मारपीट नहीं कर सकती। उसके बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यदि बीजेपी नहीं होती तो हमारे सांसद नहीं बचते।

Leave a Reply Cancel reply