Home समाचार जहालत के वायरस से कोरोना को फैलाने वाले मौलाना साद ने बदला...

जहालत के वायरस से कोरोना को फैलाने वाले मौलाना साद ने बदला ठिकाना!

SHARE

अंधविश्वास और अज्ञानता की अंधी जमात की रहनुमाई करने वाला मौलाना साद इन दिनों फरार है, पुलिस से आंख मिचौनी का खेल खेल रहा है। बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का जलसा कराने वाला मौलाना साद पुलिस से बचने के लिए कथित आइसोलेशन के बाद एक बार फिर अपना ठिकाना बदल चुका है। मौलाना साद जाकिर नगर वेस्ट में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। यह इलाका हॉटस्पॉट जोन में आता है। सूत्रों के मुताबिक अब मौलाना साद ने अपने उस निवास स्थान को बदल दिया है, जहां वो ठहरा था। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय ने साद समेत उसके 8 सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत मुकदमा दायर किया है। वित्तीय जांच एजेंसी को संदेह है कि मौलाना साद के संगठन द्वारा विदेशों से बड़े पैमाने पर धन हासिल किया गया था, लेकिन सरकारी अधिकारियों के समक्ष इसका खुलासा नहीं किया गया। दिल्ली पुलिस पहले ही मौलाना साद पर लॉकडाउन के उल्लंघन समेत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है।

साद के दाग

  • पिछले महीने निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात का कार्यक्रम कराया
  • कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेशियों समेत हजारों लोग शामिल हुए
  • कार्यक्रम में शामिल जमात के कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए
  • जिन राज्यों में जमात के लोग वापस गए वहां भी संक्रमण फैला
  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ाने का जिम्मेदार
  • कई राज्यों में जमात से जुड़े लोगों की रिपोर्ट अब भी पॉजिटिव आ रही

Leave a Reply