Home गुजरात विशेष M0DI-MAGIC in Gujrat: आप और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पीएम मोदी...

M0DI-MAGIC in Gujrat: आप और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों में सीमाएं लांघी, तो अब गुजरातियों ने ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस को दिखाई ‘औकात’ और आम आदमी पार्टी को चखाया ’नीचता’ का मजा

SHARE

देशभर में हर जाति-धर्म के लोगों को पीएम मोदी में दृढ़-विश्वास और अटूट आस्था है। देश के राज्य ही नहीं, विदेशों तक में भारतीय पीएम मोदी पर भरपूर प्यार लुटाते हैं। ऐसे में उनकी जन्मभूमि गुजरात के लोग पीछे रहेंगे, यह सपने में भी नहीं सोचा जा सकता। यही वजह है कि गुजरात के लोगों ने दिखा दिया है कि उनके लोकप्रिय, ऊर्जावान, यशस्वी और तपस्वी ‘नरेन्द्र भाई’ के लिए यदि कोई अपशब्दों का इस्तेमाल करेगा, तो समय आने पर ऐसा मजा चखाएंगे कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें। गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने जहां पीएम मोदी को औकात दिखाने की बात कही, वहीं आप नेताओं ने उन्हें नीच कहने के साथ ही पीएम मोदी की मां के लिए भी बेहद बेशर्मी से अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसे गुजराती भला कैसे बर्दाश्त कर सकते थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में न सिर्फ कांग्रेस को उसके निम्नतम प्रदर्शन पर रोककर औकात दिखा दी, बल्कि आप के बड़बोले संयोजक केजरीवाल को भी बुरी तरह हराकर ‘नीचता’ जैसे शब्दों का मचा बखूबी मजा चखा दिया।

खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कहा तो कांग्रेस नेता मिस्त्री बोले औकात दिखाएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके चमचे गुजरात में आप की जीत के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। केजरीवाल किसी सड़कछाप ज्योतिषी की भांति लिखकर भविष्यवाणी कर रहे थे कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की कितनी कम सीटें आएंगी और आप गुजरात में सरकार बनाएगी। इसके लिए उन्होंने किसी मनगढ़ंत आईबी की रिपोर्ट का भी झूठा हवाला दिया। यही नहीं आप के गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने तो पीएम मोदी को ‘नीच जाति’ का कहा और उनकी मां के खिलाफ भी बेहूदगी से अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। पीएम मोदी की लोकप्रियता के घबराहट आप नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस में भी थी। यही वजह रही कि कांग्रेस नेता भी नैतिकता की सीमाएं लांघने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो पीएम मोदी को रावण तक कह दिया। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने भी कहा था कि चुनाव में पीएम मोदी को औकात दिख दी जाएगी।

आप नेता इटालिया ने पीएम मोदी को नीच और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे
गुजरात की जनता यह सब देख-सुन रही थी और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का इंतजार कर रही थी। ताकि इस दिन वो अपने प्रिय नेता के खिलाफ में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों को करारा जवाब दे सके। और गुजरात के लोगों ने इसे बखूबी कर दिखाया है। गुजरातियों ने न सिर्फ पीएम मोदी की झोली 156 सीटों से भरी है, बल्कि कांग्रेस को 17 और आप को पांच सीटों पर ही सीमित कर दिया है। गुजरात विधानसभा के इतिहास में न बीजेपी को कभी इतनी सीटों की सौगात मिली है, और न ही कांग्रेस को कभी इतनी कम सीटों से अपनी औकात देखी है। आम आदमी पार्टी के लिए तो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त मीम्स बन रहे हैं- उनमें लोग कह रहे हैं कि भाई सिर्फ चुनाव जीतने की बात हुई थी, गुजराती आप को इस कदर रोंद देंगे, यह तो वाकई आश्चर्यमिश्रित खुशी की बात है।

पीएम मोदी का जवाब- मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है।’
पीएम मोदी ने अपने खिलाफ आप और कांग्रेस नेताओं के अपशब्दों पर सुरेंद्रनगर की चुनावी सभा में बोलते हुए कहा था, ‘तुमने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा। तुमने मौत का सौदागर कहा, गंदी नाली का कीड़ा कहा। तुम औकात बताने की बात कह रहे हो, हमारी कोई औकात नहीं है। मेहरबानी करके विकास के मुद्दे की चर्चा करो। विकसित गुजरात बनाने के लिए मैदान में आओ। औकात बनाने का खेल छोड़ दो भाई।’ पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे। अहंकार है भाइयों अहंकार, मोदी को औकात दिखा देंगे। अरे माई-बाप आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं। मेरी कोई औकात नहीं है। तुम मेरी औकात मत दिखाओ। मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है। ‘पीएम मोदी का यह भाषण गुजरात के लोगों के दिलों में गहरे तक असर कर गया। गुजरात के लोगों ने मतदान करते न सिर्फ कांग्रेस को उसकी औकात बताई, बल्कि आप नेताओं की नीचता का भी भंडाफोड़ कर दिया।सोनिया-राहुल से लेकर अय्यर तक ने किया पीएम मोदी के खिलाफ बोले अपशब्द
देश में वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। गुजरात चुनाव से पहले भी पीएम मोदी की लोकप्रियता कुछ ऐसी है जिसके चलते विपक्षी नेताओं ने जब-जब नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, तब-तब देशवासी पीएम मोदी को और ज्यादा ताकत से जिताते हैं। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने जब-जब नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला किया, हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी। पीएम मोदी और बीजेपी ने उसी हमले को ब्रह्मास्त्र बना दिया और जिताने का बाकी काम देशवासियों ने शानदार अंदाज में कर दिखाया। याद कीजिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर मणिशंकर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव तक नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का नतीजा भुगत चुके हैं। जनता ने इनकी पार्टियों को चुनाव में बुरी तरह हराया है।

आइये हम आपको बताते हैं कि मल्लिकार्जुन खड़गे, मधुसूदन मिस्त्री और आप गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया से पहले किन  नेताओं ने पीएम मोदी के लिए किस गाली या अपशब्द का इस्तेमाल किया और उसके क्या परिणाम रहे….

पांच बड़े चुनावों में नरेन्द्र मोदी को ‘गाली’ की Chronology और उसके नतीजे जानिए…
1. 2007 गुजरात विधानसभा चुनाव में सोनिया ने बोला ‘मौत का सौदागर’
कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार पर थीं। सोनिया ने ऐन चुनाव से पहले जनसभा में गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी को गोधरा कांड का दोषी बताते हुए ‘मौत का सौदागर’ बता दिया। सोनिया की चाल थी कि इस बयान से उन्हें मुस्लिमों के साथ दंगा पीड़ितों का भी समर्थन मिल सके, लेकिन इस बयान का उल्टा ही असर हुआ। कांग्रेस को वोट मिलने के बजाय सोनिया के बयान के बाद और कम हो गए।
परिणाम- तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने सोनिया गांधी के बयान को मुद्दा बनाकर प्रचार किया। इसका नतीजा यह हुआ है कांग्रेस चुनाव में 59 सीटों पर सिमट गई। जबकि बीजेपी ने 117 सीटें जीतकर गुजरात में शान के साथ दोबारा मोदी सरकार बनाई।

2. 2014 लोकसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर ने बोला ‘चायवाला’
बीजेपी ने 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी को पीएम का उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव से पहले भी कांग्रेस मोदी पर हमलावर रही। ऐसे में आग में घी डालने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने किया- अय्यर ने कहा था कि ये मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेगा। इसको फिर से चाय की दुकान ही खोलनी पड़ेगी। मोदी ने ‘चायवाला’ शब्द को अपने कैंपेन में सबसे ऊपर रखा। बीजेपी ने चाय पे चर्चा के नाम से बकायदा एक कैम्पेन चलाया। नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए अपने प्रचार के दौरान यही कहा कि कांग्रेस को लग रहा है कि चायवाला कैसे पीएम बन सकता है, ये गरीबों से नफरत करने वाले हैं।
परिणाम- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ ही ब्रह्मास्त्र बना दिया। यह बयान बीजेपी के लिए बहुत लकी साबित हुआ। लोकसभा में पहली बार बीजेपी को इतनी सीटें मिलीं और केंद्र में बीजेपी ने ने 282 सीटों के साथ सरकार बनाई। कांग्रेस को महज 44 सीटें ही मिल सकीं।3. 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में अय्यर ने ही बोला था ‘नीच’
प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के देश-दुनिया में डंका बजाने के करीब ढाई साल बाद गुजरात में विधानसभा के चुनाव आए। चल रहे थे। एक बार फिर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ बोल दिया। बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री की जाति का मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को बैकफुट पर धकेल दिया। गुजरात के लोगों ने इसे अपनी अस्मिता का मुद्दा बनाया और पीएम मोदी को गाली देने वाली पार्टी को चुनावों में हराकर बीजेपी को लगातार चौथी बार जीत दिला दी।
परिणाम- वरिष्ठ कांग्रेसी मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी को गाली कांग्रेस पर भारी पड़ गई। 182 में से 99 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की और कांग्रेस 77 सीटें ही जीत सकी।4. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने बोला ‘चौकीदार चोर है’
इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव हुए। इस चुनाव से पहले राफेल डील में घोटाला करने के आरोप में पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी ने राजस्थान की डूंगरपुर रैली में एक नारा दिया- चौकीदार चोर है। पीएम मोदी ने इस नारे को चुनाव में अपना हथियार बना लिया। नारे को मॉडिफाई करके सोशल मीडिया कैंपेन चलाया- मैं भी चौकीदार। इस कैंपेन को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
परिणाम- पीएम मोदी और बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में इतिहास ही रच दिया। आजादी के बाद पहली बार 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अकेले 303 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटें मिलीं। कांग्रेस को महज 99 सीटें ही मिल सकीं।

5. 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने की पीएम की मौत का कामना
इसी साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए हैं। यहां मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी है, इसलिए पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभाली। अखिलेश ने कांग्रेस नेताओं की सीमा को पार करते हुए पीएम मोदी की मौत की कामना कर डाली। पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र में वाराणसी में श्री काशीधाम कॉरिडोर और अन्य कार्यक्रमों के लिए बनारस में थे। ऐसे में अखिलेश ने कहा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पीएम मोदी बनारस में हैं, बहुत अच्छी बात है, एक महीना नहीं, दो नहीं तीन महीना, वहीं रहें। वो जगह रहने वाली है, आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है…बनारस में।”
परिणाम- यूपी की जनता ने अपने प्रिय और लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी की मौत की कामना करने वाली पार्टी को हार का करारा स्वाद चखाया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार डबल इंजन की योगी सरकार बनाई। सपा को बीजेपी से आधी सीटें भी नहीं मिल पाईं।

 

Leave a Reply Cancel reply