पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं, उन्हें किसी की परेशानी से कोई मतलब नहीं। टेलीविजन खोलते ही कुछ दिखे ना दिखे, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ज़रूर दिख जाएंगे। उनकी बातें सुन कर लगता है कि दिल्ली में सब ठीक है, पर हकीकत जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
केजरीवाल सरकार की मार झेल रहे हैं दिल्ली के गरीब मज़दूर…
लेकिन दिल्ली सरकार मीडिया को इतने ‘ads’ देती है कि वो इस सच को शायद जानते हुए भी आप तक पहुँचा नहीं पा रहे।
काश केजरीवाल सरकार के विज्ञापनों से ग़रीबों का पेट भी भरता। pic.twitter.com/7IdkprwXYQ
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 30, 2020
दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन – Live Hindustan https://t.co/w8r2HK5WmS
— rajiv tuli (@rajivtuli69) March 31, 2020
वेतन नहीं मिलने से परेशान डॉक्टर
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े डॉ. पुनीत ने कहा कि वेतन के अभाव में समस्याएं खड़ी हो रही हैं। उन्होंने अपनी समस्या के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी। वहीं अन्य डॉक्टर ने कहा कि वेस्ट दिल्ली के डॉक्टरों को दो माह से वेतन नहीं मिला है, जबकि शाहदरा के डॉक्टरों को तीन माह का वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा को वेतन के अभाव में काम कैसे चलेगा?

मोहल्ला क्लीनिक में काम कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मौजपुर में उनके साथी डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बावजूद कोरोना से बचने के लिए उनके पास किट, मास्क व सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो मरीजों का इलाज कैसे कर पाएंगे।

दिल्ली में इस तरह बस्तियों में रात को माइक से अनाउंसमेंट किये गए थे
आनंद विहार के लिए बस जा रही हैं, वहां से आगे यूपी बिहार के लिए बस मिलेगी
सोते हुए लोगों को उठा उठाकर बसों से बॉर्डर पर भेजा गया
ये बहुत सोची समझी साजिश की गई हैं pic.twitter.com/bSOSSy9ILZ
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 29, 2020
Shame on @aajtak for spreading fake news!
Community Kitchen being run by Jhandewala Mandir committee in association with Sewa Bharati is being credited to Arvijd Kejriwal by @aajtak. pic.twitter.com/ln3hLCld8A
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) March 30, 2020
आजतक ने लिखा कि अपने गांव को पलायन करने वाले मजदूरों और गरीबों की भारी भीड़ बॉर्डर पर रोजाना देखने को मिलती है। इन्ही मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरा जोर लगा दिया है। इसके बाद लिखा गया कि केजरीवाल सरकार मजदूरों के रहन-सहन के इंतजाम में जुटी है और ऐसे ही एक कम्युनिटी किचेन को झंडेवालान में चलाया जा रहा है।
आजतक की झूठी खबर जारी है
अभी भी ख़बर के अंदर लिखा है कि ये केजरीवाल सरकार का किचन हैं
सिर्फ हेडलाइन चेंज की गई की मंदिर का किचन हैं@aajtak – ये झूठी और फर्जी खबर हटाने में डर क्यों रहे हो? विज्ञापन बंद होने का डर?
क्या आजतक का कोई कर्मचारी केजरीवाल से सैलरी ले रहा हैं? https://t.co/vPsjQZJK8p
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 30, 2020
जब इसकी पड़ताल की गई, तो हकीकत समाने आई वह हैरान करने वाली थी। आजतक की खबर की सच्चाई यह है कि इस कम्युनिटी किचेन को ‘झंडेवालान मंदिर कमिटी’ और समाजसेवा संगठन ‘सेवा भारती’ मिल कर चला रही है।
‘सेवा भारती’ ने भी साफ कर दिया है कि इस कम्युनिटी किचेन को चलाने में उसे सिर्फ़ झंडेवालान मंदिर का सहयोग प्राप्त है और उसके अलावा किसी का भी सहयोग नहीं मिला है। वहाँ प्रतिदिन 30,000 लोगों को खाना खिलाया जा रहा
आप क्रोनोलॉजी समझिए
Pic1: आजतक में आप’ के संवाददाता आशुतोष ने पार्टी के प्रचार की झूठी स्टोरी फ़ाइल की। मंदिर ट्रस्ट के किचन को केजरीवाल सरकार का बताया
Pic2: कपिल मिश्रा ने मामला सोशल मीडिया पर डाला
Pic3: आजतक ने आनन-फानन में हेडलाइन बदली, अफसोस #ट्विटर पोस्ट एडिट नहीं होती pic.twitter.com/L5ddkfsB4B
— Vivek Shukla (@iamVivekCShukla) March 30, 2020
केजरीवाल के विज्ञापन की वजह से कई मीडिया संस्थान इस संकट के समय भी उनका महिमामंडन में लगे हैं। जहां कई सामाजिक संगठन जनसेवा में लगे हैं। वहीं केजरीवाल एंड कंपनी अफवाह फैलाने में लगी है। इसमें मीडिया भी भरपूर साथ दे रही है, जो मंदिरों के योगदान को जानबूझ कर छिपाकर केजरीवाल का गुणगान कर रही है।