Home समाचार क्रोनोलॉजी समझाने के चक्कर में जयराम ने करा ली किरकिरी, देखिए कांग्रेस...

क्रोनोलॉजी समझाने के चक्कर में जयराम ने करा ली किरकिरी, देखिए कांग्रेस नेता पर किस तरह तंज कस रहे हैं लोग

SHARE

कोरोना के नए वैरिएंट BF7 को लेकर एक बार फिर से दुनिया भर में सतर्कता बरती जा रही है। चीन के साथ कई देशों में कोरोना मामलों में उछाल आने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हाई लेवल मीटिंग की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। कोरोना के कारण संसद में सभी सांसदों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। IMA ने मास्क पहनने और दो गज की दूरी के साथ भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम में शामिल होने से बचने को कहा है। ऐसे में जब स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें। इस पर सोनिया गांधी के करीबी कांग्रेस नेता जयराम रमेश भड़क गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के 4 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल गांधी को एक पत्र लिखा। पीएम आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए…

कोरोना जैसे गंभीर मामले पर भी राजनीति करते देख लोगों ने उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए किस तरह से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply