Home समाचार पीएम मोदी के विजन से दुनिया की कपड़ा फैक्टरी बनेगा भारत, सबसे...

पीएम मोदी के विजन से दुनिया की कपड़ा फैक्टरी बनेगा भारत, सबसे बड़े कपड़ा एक्सपो भारत टेक्स 2024 की मेजबानी करेगा देश

SHARE

विश्व के सबसे ताकतवर देशों के संगठन जी20 की मेजबानी और क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी के बाद भारत फरवरी 2024 में एक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी के लिए तैयार है। कपड़ा क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े आयोजन, भारत टेक्स 2024 (Bharat Tex 2024) की मेजबानी भारत करेगा। 26-29 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह को दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा एक्सपो माना जाता है। इसमें कपड़ा क्षेत्र के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। अगले साल होने वाला भारत टेक्स 2024 एक्सपो वास्तव में देश को वैश्विक कपड़ा महाशक्ति बना देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से देश में कपड़ा उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है। इसकी वजह से निर्यात भी लगातार बढ़ रहा है। भारत ने तैयार कपड़े (रेडीमेड गारमेंट) का अप्रैल-मई 2023 में 566.68 करोड़ रुपये का निर्यात किया। वर्ष 2013 में इसी अवधि में 179.76 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था। इस तरह पिछले 10 सालों में तैयार कपड़ों के निर्यात में 3.2 गुना वृद्धि हुई है। इससे जहां देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

भारत टेक्स 2024 देश को कपड़ा क्षेत्र में वैश्विक गंतव्य बनाएगा
भारत टेक्स 2024 एक्सपो नवाचार, सहयोग और मेक इन इंडिया की मूल भावना के साथ भारत के 5एफ यानी फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फारेन तक का प्रतीक है। एक्सपो से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत मंडपम या यशोभूमि से वास्तव में भारत को कपड़ा क्षेत्र में एक वैश्विक गंतव्य बनाने के हमारे प्रयास को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह दिखाने के लिए भारत टेक्स 2024 से बेहतर कोई मंच नहीं है कि भारत का वक्त आ चुका है। भारत न केवल अपने लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए उत्पाद बनाता है। ऐसे में भारत अब वैश्विक प्रतिस्पर्धा से नहीं डरता। उन्होंने उद्योग जगत से भी भारत को एक ब्रांड बनाने का आह्वान किया। इस दौरान गोयल ने कस्तूरी काटन भारत की वेबसाइट भी लांच की।

दुनिया का सबसे बड़ा टेक्सटाइल शो, 40 से अधिक देश होंगे शामिल
दुनिया के सबसे बड़ा टेक्सटाइल शो का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है। यह शो 26-29 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। भारत में मैन्युफैक्चरिंग से एक्सपोर्ट तक का पूरा इकोसिस्टम शामिल रहेगा। भारतटेक्स फरवरी में 26-29 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें 40 से अधिक देशों के प्रदर्शक और खरीदार एक ही छत के नीचे आएंगे। यह भारत की विविध कपड़ा परंपराओं पर वैश्विक स्तर पर प्रकाश डालने का एक अनूठा अवसर होगा।

मोदी के विजन से देश में कपड़ा निर्यात लगातार बढ़ रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से देश में कपड़ा उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है। इसकी वजह से निर्यात भी लगातार बढ़ रहा है। भारत ने तैयार कपड़े (रेडीमेड गारमेंट) का अप्रैल-मई 2023 में 566.68 करोड़ रुपये का निर्यात किया है। वर्ष 2013 में इसी अवधि में 179.76 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था। इस तरह पिछले 10 सालों में तैयार कपड़ों के निर्यात में 3.2 गुना वृद्धि हुई है। यह पीएम मोदी के विजन से ही संभव हो पा रहा है कि पिछले नौ साल में कई उपेक्षित सेक्टर ने भी निर्यात में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इससे जहां देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

रेडीमेड कपड़े का निर्यात 3.2 गुना बढ़कर 566.68 करोड़ रुपये
पीएम मोदी के सत्ता में आने से पहले अप्रैल-मई 2013 में तैयार कपड़े का 179.76 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था वहीं अप्रैल-मई 2023 में यह 3.2 गुना बढ़कर 566.68 करोड़ रुपये हो गया। नौ साल में ही करीब साढ़े तीन गुना की वृद्धि सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं की वजह से ही संभव हो पाया है।

देश में कपड़ा सेक्टर को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं। अभी हाल ही में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की गई है। इस पर एक नजर-

पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क से 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
भारत को कपड़ा क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप केंद्र सरकार ने मार्च 2023 में देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की घोषणा की थी। टेक्सटाइल पार्क बनने से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन पार्कों को 2027-28 तक पूरा किया जाना है। यूपी में यह पार्क लखनऊ में एक हजार एकड़ में बनेगा।

देश के 7 राज्यों में स्थापित किए जाएंगे टेक्सटाइल पार्क
देश के सात राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। टेक्सटाइल पार्क बनने से करीब तीन लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन पार्कों को 2027-28 तक पूरा किया जाना है। यूपी में यह पार्क लखनऊ में एक हजार एकड़ में बनेगा। पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क 5F (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन) विजन के अनुरूप कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। इन पार्कों के माध्यम से लगभग 70,000 करोड़ रुपये के निवेश और 20 लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है।

13 राज्यों से मिले 18 प्रस्तावों में से 7 स्थलों का चयन किया गया
इन 7 स्थलों को पीएम मित्र पार्कों के लिए 18 प्रस्तावों में से चुना गया था, जो 13 राज्यों से प्राप्त हुए थे। इसके लिए पात्र राज्यों और स्थलों का मूल्यांकन एक पारदर्शी चयन प्रणाली द्वारा किया गया, जो कनेक्टिविटी, मौजूदा इकोसिस्टम, वस्त्र/उद्योग नीति, इंफ्रास्ट्रक्चर, उपयोगिता सेवाओं आदि जैसे विभिन्न प्रकार के कारकों को ध्यान में रखते हुए वस्तुनिष्ठ मानदंडों के आधार पर किया गया। पीएम गति शक्ति- बहु-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के सत्यापन के लिए मोडल कनेक्टिविटी का भी उपयोग किया गया था।

रुई की कताई से कपड़े की छपाई और एक्सपोर्ट एक ही जगह से होगा
पीएम मित्र मेगा टेक्स्टाइल पार्क की सबसे अच्छी बात यह है कि रुई की कताई से लेकर धागे की बुनाई, उसकी रंगाई, कपड़े बनाना, कपड़े की छपाई और सिलाई, और यही नहीं, कपड़ों की मार्केटिंग, डिजाइनिंग और एक्सपोर्ट, सभी एक ही जगह से हो सकेगा!

वस्त्र निर्माण में वैश्विक केंद्र बनेगा भारत
पीएम मित्र पार्क भारत को वस्त्र निर्माण और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह उम्मीद की जाती है कि ये पार्क कपड़ा उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में मदद करेंगे और साथ ही इस क्षेत्र के वैश्विक दिग्गजों को भारत में विनिर्माण के लिए आकर्षित करेंगे।

पीएम मित्र पार्क से विश्वस्तरीय औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होंगे
पीएम मित्र पार्क विश्वस्तरीय औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद करेंगे, जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सहित बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करेगा और क्षेत्र के भीतर नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करेगा।

प्रति पार्क 500 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता
वस्त्र मंत्रालय इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेगा। केंद्र और राज्य सरकार के स्वामित्व वाली एक स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) प्रत्येक पार्क के लिए स्थापित की जाएगी, जो परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। वस्त्र मंत्रालय पार्क एसपीवी को विकास के लिए पूंजीगत सहायता के तौर पर प्रति पार्क 500 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

कपड़ा उद्योग में अब तक लगभग 1,536 करोड़ रुपये का निवेश
पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश भी लेकर आएगा और लाखों नौकरियां पैदा करेगा। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा। वहीं टेक्सटाइल मिनिस्ट्री ओर से कहा गया है कि उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन के तहत कपड़ा उद्योग में अब तक लगभग 1,536 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

भारत दुनिया में कपड़ों का छठा बड़ा एक्सपोर्टर
विशेषज्ञों का मानना है कि सारी बुनियादी सुविधाएं एक जगह होने से टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ी तादाद में रोजगार सजृन होने के साथ एक्सपोर्ट मार्केट बूम आएगा। दरअसल भारत में टेक्सटाइल सेक्टर बड़ी तादाद में रोजगार देता है। भारत दुनिया में कपड़ों का छठा बड़ा एक्सपोर्टर है।

टेक्सटाइल पार्क जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यः

5एफ को करेंगे साकारः पीएम मोदी ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क 5एफ यानी फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के विजन को साकार करेंगे।

करोड़ों का निवेश आएगाः कपास की खेती से लेकर सीधे विदेश निर्यात की संकल्पना पर आधारित इन फार्मों के जरिये संबंधित राज्यों में करोड़ों रुपये का निवेश आएगा।

इन शहरों में बनेंगेः उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मध्यप्रदेश के धार, महाराष्ट्र के अमरावती, तेलंगाना के वारंगल, तमिलनाडु के विरधुनगर, कर्नाटक के कलबुर्गी और गुजरात के नवसारी में।

दुनिया से कर सकेंगे मुकाबला : इन पार्कों में कपड़ा उद्योग का विश्वस्तरीय ढांचा होगा। इससे भारतीय कपड़ा उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर पाएगा व प्रशिक्षण व शोध को भी बढ़ावा मिलेगा।

सबसे बड़ा निर्यातक बनने का लक्ष्य : भारत दुनिया के बड़े वस्त्र निर्यातकों में से एक है, 2030 तक 100 अरब डॉलर के वस्त्र निर्यात का लक्ष्य हासिल करना है। 2047 तक विश्व का सबसे बड़ा निर्यातक बनना है।

पीएम मोदी ने कहा- 5एफ को करेंगे साकार
पीएम मोदी ने कहा कि टेक्सटाइल पार्क 5एफ यानी फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के विजन को साकार करेंगे। कपास की खेती से लेकर सीधे विदेश निर्यात की संकल्पना पर आधारित इन फार्मों के जरिये संबंधित राज्यों में करोड़ों रुपये का निवेश आएगा।

Leave a Reply Cancel reply