Home समाचार शराब घोटाले में पूछताछ से कब तक भागेंगे केजरीवाल? 7 समन पर...

शराब घोटाले में पूछताछ से कब तक भागेंगे केजरीवाल? 7 समन पर 7 बहाने, ईडी ने भेजा 7वां समन, सिसोदिया को नहीं मिली जमानत

SHARE

दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी तलवार लटकी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें सातवां समन जारी किया है और 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले उन्हें छह समन जारी किए जा चुके हैं लेकिन वे ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। वे हर बार नए-नए बहाने बनाकर पेशी के लिए खुद को अनुपलब्ध बताते रहे। झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को भी 10 समन जारी किया गया था और अंततः उन्हें ईडी के सामने सरेंडर करना पड़ा। दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली सरकार किस तरह लिप्त है उसे इस बात से समझा जा सकता है कि केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया करीब एक साल से जेल में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिल रही है।

केजरीवाल को ED का 7वां समन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का 7वां समन मिला है। ईडी ने 22 फरवरी 2024 को उन्हें समन भेजते हुए पूछताछ के लिए 26 फरवरी 2024 को बुलाया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल को 19 फरवरी 2024 को ED के सामने पेश होना था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए और हर बार नया बहाना बनाते रहे। अब देखना है कि सातवें समन पर केजरीवाल कौन सा बहाना बनाते हैं।

केजरीवाल को 7 समन और 7 बहाने

केजरीवाल को छठा समन
दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने छठा समन 14 फरवरी को भेजा था और 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।

बहाना- समन गैर कानूनी
केजरीवाल ED के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए। केजरीवाल; AAP ने कहा- समन गैर कानूनी, वैधता का मामला अब कोर्ट में

केजरीवाल को पांचवां समन
अरविंद केजरीवाल को ED ने 31 जनवरी को पांचवां समन भेजा और दो फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।

बहाना – राजनीतिक षड्यंत्र 
आम आदमी पार्टी केजरीवाल को पांचवें समन पर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किए गए समन के पीछे एक ‘‘राजनीतिक षड्यंत्र’’ है और विपक्ष के नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

केजरीवाल को चौथा समन
दिल्‍ली शराब घोटाले मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने चौथा समन 13 जनवरी को जारी किया और 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया।

बहाना- हमने भ्रष्टाचार नहीं किया
केजरीवाल के चौथे समन पर आम आदमी पार्टी ने कहा, “ईडी ने कहा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, फिर उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है? भ्रष्ट नेता बीजेपी में जाते हैं, उनके मामले बंद हो जाते हैं। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, हमारा कोई भी नेता बीजेपी में नहीं जाएगा।”

केजरीवाल को तीसरा समन
सीएम केजरीवाल को ईडी ने तीसरा समन 22 दिसंबर को जारी किया और उन्हें तीन जनवरी को पेश होने को कहा था। लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश होने के बजाय विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर पहुंच गए।

बहाना- राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के तीसरे समन पर 3 जनवरी को जांच एजेंसी को ल‍िख‍ित जवाब भेजा। उन्‍होंने ईडी को अवगत कराया क‍ि फ‍िलहाल राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। वह एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने को तैयार हैं।

केजरीवाल को दूसरा समन
दिल्ली के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन 18 दिसंबर 2023 को भेजा और 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया।

बहाना- समन गैर-कानूनी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED (प्रवर्तन निदेशालय) के दूसरे समन पर अपना जवाब दिया। उन्होंने अपने जवाब में लिखा कि मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं, लेकिन ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह ही गैर-कानूनी है।

केजरीवाल को पहला समन
दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पहला समन 30 अक्टूबर 2023 को भेजा था और पूछताछ के लिए 2 नवंबर को बुलाया था।

बहाना- मैं संदिग्ध हूं या गवाह
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शराब नीति केस में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ED के सामने पेश नहीं हुए। इसके बदले केजरीवाल ने ED को एक लेटर भेजकर समन को वापस लेने को कहा। साथ ही केजरीवाल ने जांच एजेंसी से सवाल किया कि, आपने समन में मुझे यह नहीं बताया कि मैं संदिग्ध हूं या गवाह।

कोर्ट के समन पर भी बनाया बहाना
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी के पांच समन ठुकराने के बाद दिल्ली कोर्ट ने 7 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया और 17 फरवरी को पेश होने को कहा।

बहाना- विश्वास प्रस्ताव और बजट सत्र
केजरीवाल ने अपनी वर्चुअल पेशी के दौरान कहा, ‘मैं फिजिकली आना चाहता था लेकिन ये अचानक विश्वास प्रस्ताव आ गया। बजट सत्र चल रहा है, 1 मार्च तक चलेगा। इसके बाद कोई भी तारीख दी जा सकती है।’ जिस पर कोर्ट ने कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी।

पांच पॉइंट्स पर सीएम से होनी है पूछताछ
ईडी ने कोर्ट में बताया है कि वह पांच बिंदुओं को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। ईडी के अनुसार जांच में पांच पॉइंट्स सामने आये हैं, जिसमें पहला हिया कि प्रोसीड ऑफ क्राइम के दौरान 338 करोड रुपए आम आदमी पार्टी तक पहुंचे हैं।

1. शराब माफिया से 338 करोड़ रुपए AAP को मिले
मनीष सिसोदिया की बेल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 338 करोड रुपए की मनी ट्रेल अदालत के सामने रखी थी। जिसमें यह साबित हो रहा था कि आबकारी नीति के दौरान शराब माफिया से 338 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी तक पहुंचा है। पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल है इसलिए उनसे पूछताछ करना जरूरी है। 

2. आरोपियों से केजरीवाल की हुई थी वीडियो कॉल
वहीं ईडी का दूसरा पॉइंट है कि आबकारी घोटाले के आरोपी इंडोस्पिरिट के डायरेक्टर समीर महेंद्रू ने पूछताछ में ईडी को बताया कि अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विजय नायर ने उसकी मुलाकात फेस टाइम एप्प के जरिये अरविंद से करवाई थी। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने उससे बोला था कि विजय नायर उसका आदमी है और उसे नायर पर भरोसा रखना चाहिए।

3. आबाकरी नीति की मीटिंग सीएम के आवास पर भी हुई
वहीं तीसरा पॉइंट ईडी ने बताया है कि नई आबकारी नीति को लेकर मीटिंग अरविंद केजरीवाल के घर पर भी हुई थी।

4. शराब नीति बनाने में केजरीवाल की भूमिका
चौथा पॉइंट मनीष सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि आबकारी नीति में 6 प्रतिशत का मार्जिन प्रॉफिट था, जिसे अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से ही 12 प्रतिशत किया गया था। यानी आबकारी नीति बनाने में अरविंद केजरीवाल की भी भूमिका थी।

5. शराब नीति के लिए कैबिनेट बैठक केजरीवाल ने बुलाई
पांचवां और आखिरी पॉइंट नई आबकारी नीति को लेकर जो कैबिनेट बैठक हुई थी वह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई जाती है। ईडी इन्हीं पांच पॉइंट्स को लेकर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। 

मनीष सिसोदिया जमानत के गुहार लेकर पहुंचे कोर्ट, नहीं गली दाल
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर होने वाली नियमित सुनवाई टाल दी है। क्योंकि सिसोदिया की सिसोदिया की सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी। 17 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी थी। सिसोदिया एक साल से जेल में हैं। उन्हें फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply Cancel reply