Home समाचार क्या संविधान से ऊपर है गांधी फैमिली? कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने...

क्या संविधान से ऊपर है गांधी फैमिली? कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- गांधी परिवार के लिए हो अलग कानून

SHARE

सत्ता की चाह और गांधी परिवार की चाकरी में कांग्रेसी नेता देश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने से बाज नहीं आते। गांधी परिवार के प्रति भक्ति दिखाने के क्रम में कांग्रेसी नेता अजीब बयान देने लगते है। आन का तान बयान देते वक्त उन्हें यह ध्यान भी नहीं रहता कि यह देश किसी एक परिवार का नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ से अधिक देशवासियों का भी है। लेकिन चाटुकारों के लिए तो देश में बस एक परिवार ही मायने रखता है। अब मोदी सरनेम मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होते ही राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी, गांधी फैमिली से आते हैं, इसलिए सजा देते वक्त यह विचार किया जाना जरूरी था। गांधी परिवार के करीबी इस नेता ने कहा कि अगर दो साल से कम की सजा होती तो उनकी लोकसभा सदस्यता बच जाती। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सजा देने से पहले उनके परिवार की पृष्ठभूमि पर गौर किया जाना चाहिए था। किसी सम्मानित व्यक्ति को सजा देने से पहले उसकी और परिवार के बारे में देखना चाहिए। राहुल गांधी के करीबी प्रमोद तिवारी के यह कहते ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा होने लगी। इस बयान को लेकर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। आप भी देखिए यूजर्स क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply Cancel reply