Home समाचार पीएम मोदी की अपील की दुनिया भर में गूंज, सीआईए चीफ विलियम...

पीएम मोदी की अपील की दुनिया भर में गूंज, सीआईए चीफ विलियम बर्न्स ने की तारीफ, कहा- मोदी ने रोक दी वैश्विक तबाही

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त व मजबूत नेतृत्व के कारण आज भारत की आवाज पूरी दुनिया में प्रभावी तरीके से सुनी जा रही है। मोदी सरकार की स्वतंत्र और निर्भीक विदेश नीति और कूटनीति का कमाल है कि प्रधानमंत्री मोदी की सलाह को अमेरिका और रूस जैसे विश्व के सुपर पावर भी गंभीरता से ले रहे हैं। इस बीच अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख विलियम बर्न्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जो सलाह दी, उसका रूस पर व्यापक असर हुआ और विश्व एक बड़ी तबाही से बच गया।

विलियम बर्न्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि यह भी बहुत उपयोगी रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने परमाणु हथियारों के उपयोग के बारे में अपनी चिंताओं को उठाया है। मुझे लगता है कि इसका रूस पर भी प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात केवल डराने के लिए की थी।” सीआईए प्रमुख बिल बर्न्स की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कुछ ही दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि यह संघर्ष थोड़ा और समय लेगा। साथ ही उन्होंने परमाणु युद्ध के बढ़ते खतरे को लेकर भी चेतावनी दी थी।

सीएनएन के मुताबिक क्रेमलिन में रूस की मानवाधिकार परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा था कि लड़ाई में रूस सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेगा। मॉस्को के परमाणु शस्त्रगार को उकसावे के बजाय निवारक हैं। रूस किसी भी परिस्थिति में ऐसे हथियारों का उपयोग पहले नहीं करेगा, तो इसका मतलब है कि हम उनका उपयोग करने वाले दूसरे व्यक्ति भी नहीं बन पाएंगे – क्योंकि हमारे क्षेत्र पर हमले की स्थिति में ऐसा करने की संभावना बहुत सीमित होगी।

गौरतलब है कि पुतिन की ओर से परमाणु हमले की धमकी देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी।प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक 16 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक टेलीफोनिक बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संकट के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति को एकमात्र रास्ता बताया था। इसके बाद पुतिन ने यूक्रेन की दिशा में रूस के रुख का मौलिक आकलन किया।

सितंबर में समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मौके पर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि आज का समय युद्ध का नहीं है। इस बीच, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था, “मैं यूक्रेन संघर्ष पर आपकी स्थिति के बारे में अवगत हूं। मैं आपकी चिंताओं के बारे में जानता हूं। हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो।” प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील की गूंज दुनिया भर में सुनाई दी। अमेरिका ने कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री के इस बयान का स्वागत करता है और संवाद के जरिए युद्ध का अंत होना चाहिए।

 

 

 

Leave a Reply Cancel reply