Home समाचार दुबई में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी देखते रह जाएंगे, गूंजा-अबकी बार...

दुबई में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी देखते रह जाएंगे, गूंजा-अबकी बार 400 के पार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। चाहे देश हो या विदेश, जहां भी जाते हैं, लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। विदेशों मेंं उनकी मौजूदगी से प्रवासी भारतीयों का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है। प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख कर लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं। मोदी-मोदी की गूंज से माहौल में गजब की गर्मजोशी ला देते हैं। भारतीय अपने प्रिय प्रधानमंत्री मोदी पर प्यार लुटाने में कोई कंजूसी नहीं करते हैं। फिर इसकी झलक गुरुवार (30 नवंबर, 2023) को देखने को मिली, जब प्रधानमंत्री मोदी COP-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने दुबई पहुंचे। यहां पर प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया।

प्रधानमंंत्री मोदी हवाई अड्डा से होटल पहुंचे, तो होटल के बाहर इंतजार कर रहे प्रवासी भारतीयों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भारतीय समुदाय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें महिलाओं ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख कर प्रवासी भारतीयों ने ‘सारे जहां से अच्छा’ गाया और ‘भारत माता की जय’ के साथ-साथ ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। इस दौरान संगीत बज रहा था- एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाकर एक सुर में कहेंगे – भारत माता की जय! 

प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखते हैं। प्रवासी भारतीय से मिलकर अपनापन का जो रिश्ता कायम करते हैं, वो उनके जोश को और बढ़ा देता है। इसका असर दुबई में भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान अबकी बार चार सौ पार, हर हर मोदी- घर घर मोदी और मोदी सरकार अबकी बार की गूंज सुनाई दी।

युवाओं, लड़कियों और महिलाओं में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर गजब की दीवानगी दिखाई दे रही थी। प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी थी। हर कोई प्रधानमंत्री की एक तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने के लिए उतावला था।

एक प्रवासी भारतीय महिला ने कहा कि अहो भाग्य, धन्य हो गए, प्रधानमंत्री मोदी के दर्शन हो गए। यूएई में 20 साल से रह रहे हैं। लेकिन फिर भी ऐसा लगा कि अपना कोई इस देश में आया है। मोदी जी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाल हीरा है। नरेन्द्र मोदी आपको बहुत-बहुत आभार की आप यूएई में आए और हमें आपके दर्शन करने का मौका मिला।

Leave a Reply