Home कोरोना वायरस रविवार को जल, थल और वायु सेना करेगी ‘कोरोना वॉरियर्स’ का अनूठा...

रविवार को जल, थल और वायु सेना करेगी ‘कोरोना वॉरियर्स’ का अनूठा सम्मान, प्रधानमंत्री मोदी ने पहल का स्वागत किया

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस लड़ाई में डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन में खड़े होकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए समय-समय पर देशवासियों से आग्रह करते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर कभी ताली-थाली बजाकर तो कभी मोमबत्ती जलाकर करोड़ों देशवासियों ने इन कोरोना वॉरियर्स की हौसलाअफजाई की है। अब भारतीय सेनाओं ने अनूठे अंदाज में इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का फैसला किया है।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय सेना कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हर मोर्चे पर तैनात ‘कोरोना योद्धाओं’ के समर्थन में 3 मई को फ्लाइ पास्ट करेगी और कोविड-19 स्पेशल अस्पतालों पर फूल बरसाएगी। इस दौरान नौ सेना के लड़ाकू जहाजों को रोशनी से जगमगाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति हम अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो हमें सुरक्षित रखने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।‘

जनरल रावत ने बताया कि 3 मई को वायु सेना देशभर में फ्लाइ पास्ट करेगी। एक फ्लाइ पास्ट श्रीनगर से शुरू होकर तिरुअनंतपुरम तक पहुंचेगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ तक जाएगा। भारतीय वायु सेना के फिक्स्ड विंग और एयरक्राफ्ट फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लेंगे। वहीं, नेवी के हेलिकॉप्टर कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाएंगे। इंडियन आर्मी अपनी तरफ से देशभर के करीब-करीब सभी जिलों के कुछ कोविड अस्पतालों के साथ माउंटेन बैंड डिस्प्ले करेगी। पुलिस बलों के समर्थन में सशस्र बल 3 मई को पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वॉरियर्स का विशेष तरीके से सम्मान करने के सशस्त्र बलों के निर्णय का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने अपने साहसी अग्रिम पंक्ति पर काम करने वाले जांबाजों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जंग छेड़ी है और उन्होंने कई मरीजों की देखभाल कर उन्हें स्वस्थ किया है। उन्होंने कहा, ‘वे शानदार हैं। भारत उनकी और उनके परिवार की सराहना करता है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है। आपदा के समय भी वे लोगों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे सशस्त्र बल अब खास अंदाज में देश को कोविड-19 से मुक्त करने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को शुक्रिया अदा कर रहे हैं।’

Leave a Reply