Home समाचार वाराणसी लोकसभा सीट: जीत की हैट्रिक लगाकर पीएम मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड

वाराणसी लोकसभा सीट: जीत की हैट्रिक लगाकर पीएम मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड

SHARE

लोकसभा चुनाव में सबसे हॉट सीटों में से एक वाराणसी की सीट, जिस पर पीएम मोदी पहले भी दो बार चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार जीतकर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं। बीजेपी ने इस बार अपने सबसे बड़े नेता को देश के चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत का तोहफा देने का टारगेट सेट किया था। इसी के मद्देनजर बीजेपी और पीएम मोदी समेत एनडीए इस सीट को लेकर खास रणनीति के साथ मैदान में जनता के बीच दिखाई दिए। जिस कारण कई दिनों तक भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के पदाधिकारी और शीर्ष नेता प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए जनपद में प्रचार- प्रसार करते रहे।

पीएम के नॉमिनेशन में जुटे थे एनडीए के दल
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई को वाराणसी सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था। इस दौरान भी बीजेपी और एनडीए के तमाम नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया था। नॉमिनेशन में बीजेपी और एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही गठबंधन में शामिल घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे थे। एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत एनडीए के कई कद्दावर नेता पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए थे।

सीआर पाटिल ने संभाली माइक्रो मैनेजमेंट की कमान
वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी जीत दिलाने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट पर पार्टी का विशेष फोकस है और इसकी कमान गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने संभाल रखी है। 2014 में नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे तब भी सीआर पाटिल ने वाराणसी में कैंप किया था। इतना ही नहीं सीआर पाटिल की अगुवाई में ही बीजेपी ने पन्ना प्रमुख और पेज कमेटी के फॉर्मूले का सफल प्रयोग वाराणसी में किया था।

पार्टी के कद्दावर नेताओं ने लगातार साधा संपर्क
प्रधानमंत्री को रिकॉर्ड अंतर से जीत दिलाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई कद्दावर नेता बनारस में जनता के बीच नजर आए। साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के बड़े भाजपा नेता भी लगातार जनता से संपर्क साधते दिखे। वाराणसी के पार्क, चौराहे, गली, नुक्कड़ पर न केवल बीजेपी कार्यकर्ता बल्कि बड़े नेता भी लोगों से सीधा संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांगते नजर आए।

2019 में पीएम मोदी ने दर्ज की प्रचंड जीत
साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। 27 उम्मीदवारों में जीत दर्ज करते हुए पीएम मोदी को कुल 674,664 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव को 195,159 वोट मिले थे जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय थे जिनको कुल 152,548 मिले थे। इस दौरान पीएम मोदी 4 लाख 79 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे।

2014 में पीएम मोदी 3 लाख 71 हजार वोटों से जीते
जब पीएम मोदी पहली बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 41 और उम्मीदवार इसी मैदान चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे स्थान पर अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। तब भी पीएम मोदी 3 लाख 71 हजार से ज्यादा मतों से जीते थे।

गुजरात के सीएम रहते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी का दबदबा देखने को मिला था। एक नजर पीएम मोदी द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के आंकड़ों पर..

गुजरात विधानसभा चुनाव: 2012 में 86,373 वोटों से जीते  
2012 के गुजरात विधानसभा में मणिनगर सीट से चुनाव लड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1,20,470 मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार श्वेता भट्ट रहीं जिनको कुल 34,097 वोट मिले थे। तब भी पीएम मोदी 86,373 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

गुजरात विधानसभा चुनाव: 2007 में 75,333 वोटों से जीते
2007 के गुजरात विधानसभा में मणिनगर सीट से ही चुनाव लड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1,13,589 मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार यतीनभाई को 38,256 वोट मिले थे और पीएम मोदी 75,333 वोटों के विशाल अंतर से प्रचंड जीत दर्ज की।

गुजरात विधानसभा चुनाव: 2002 में जीत के साथ खोला था खाता
2002 में जब पीएम मोदी में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे तब उन्होंने राजकोट विधानसभा से उम्मीदवार थे। इस चुनाव में ही पीएम मोदी ने अपनी जीत का खाता खोल लिया था। इस दौरान उन्हें कुल 45,298 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे जिन्हें कुल 30,570 वोट मिले थे। तब भी पीएम मोदी ने 14,728 वोटों से जीत दर्ज किया था।

पीएम मोदी आज तक कभी चुनाव नहीं हारे
पीएम मोदी की जीत का रिकॉर्ड ही अपने आप में एक रिकॉर्ड है। चाहे गुजरात विधानसभा चुनाव के आंकड़े देखें या लोकसभा चुनाव के पीएम मोदी अभी तक कहीं भी कोई चुनाव नहीं हारे हैं। गुजारत में उन्होंने 2002 में राजकोट विधानसभा, 2007 में मणिनगर सीट और 2012 में भी उन्होंने मणिनगर सीट से चुनाव में दर्ज की। साथ ही 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ते हुए हुए ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है।

Leave a Reply