कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर जमकर बवाल मचाया जा रहा है और इसके जरिए केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि इन राज्यों में वैक्सीनेशन मैनेजमेंट बहुत खराब है। कांग्रेस शासित राजस्थान का तो बहुत ही बुरा हाल है। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रोजाना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हैं, लेकिन उन्हें अपने राज्य में वैक्सीन की बर्बादी दिखाई नहीं देती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के तमाम वैक्सीनेशन सेंटरों में कोरोना वैक्सीन को वायल को डस्टबिन में फेंक दिया गया है। भास्कर अखबार के मुताबिक उसे 8 जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटरों की डस्टबिन में वैक्सीन की 500 वायल मिली हैं, जिनमें करीब 2,500 से भी ज्यादा डोज हैं। इसकी पड़ताल में 500 से ज्यादा वायल 20% से 75% तक भरे मिले।

राजस्थान में 11.50 से अधिक वैक्सीन की डोज बर्बाद हुईं
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 16 जनवरी से 17 मई तक 11.50 लाख से ज्यादा कोविड डोज बर्बाद कर दिए गए हैं। वैक्सीन की बर्बादी पर भी राज्य और केंद्र सरकार के अपने-अपने आंकड़े हैं। राजस्थान सरकार बता रही है कि प्रदेश में वैक्सीन वेस्टेज महज 2% है, जबकि अप्रैल में केंद्र ने 7% और 26 मई को 3% वैक्सीन खराब होना बताया है। सच्चाई यह है कि भास्कर की टीम जिन कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों तक पहुंची, वहां वैक्सीन की बर्बादी का प्रतिशत 25% तक मिली है।
राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की खबर सामने आते ही ट्वीटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान सरकार को लोगों ने जमकर लताड़ लगाई है। देखिए-
राहुल गाँधी जी पूछ रहे थे हमारे बच्चों के #Vaccine कहाँ हैं ?@RahulGandhi जी,कचरे के डिब्बों में हैं हमारे बच्चों के वैक्सीन
आकर देखिये राजस्थान में? pic.twitter.com/5NussFjPjg— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 31, 2021
I think rahul and gang are purposely wasting vaccine so that vaccine crisis can be created. To target Modji they have stooped so down that now they are playing with lives of our people.@RahulGandhi Let me tell you, this will further make more damage to your and Congress future.
— Pawankumar Gurung (@pawanritugurung) May 31, 2021
Why people take Rahul Gandhi seriously? He doesn't understand what factors responsible for inadequate vaccination? #Production #peoplesResponse #availabilityOfTrainedStaff
— I Bichewar (@IBichewar) May 31, 2021
अगर ये लोग आज इस तरह politics नही करते तो आज भारत की 40% जनता को वैक्सीन लग चुकी होती।
अगर ये लोग भ्रम ना फैलाते तो आज लोगो की जान बच सकती थी।
शर्म आनी चाहिए इन लोगो को।— Somvir Singh (@somvirsingh9426) May 31, 2021
कल्पना करें कि सत्ता से बाहर हैं तो देश का इतना अहित कर रहें हैं, सत्ता में रहके क्या क्या किया होगा
— $hekhar?? (@cshekhar_IND) May 31, 2021
किस हद तक ये लोग सिर्फ केन्द्र सरकार को विफल दिखाने के लिए नीचे गिरेगे ।संसाधन और देश तो सबका है ।@RahulGandhi
— Manju Chandwar (@ManjuChandwar) May 31, 2021
Aap kis gaddar ki bat kar rahe bhai jo desh ki janta se 12mahine jivan bhar deshko kamjor karne?chin k corona virus ko Indian vertient bola,ab vo hi Rahul ki bat ka chin samarthan kar bharat verient se corona failne ki bat kar raha h,ye videshi desh ki deemak h,use kya safai de?
— kamalkumar sharma : (@Kamalku58659241) May 31, 2021