Home समाचार प्रेसिडेंट ट्रंप का यू-टर्न: पहले भारत पर बरसे, अब प्रधानमंत्री मोदी को...

प्रेसिडेंट ट्रंप का यू-टर्न: पहले भारत पर बरसे, अब प्रधानमंत्री मोदी को बताया खास दोस्त

SHARE

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अपने बयानों से वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है जहां एक ओर उन्होंने हाल ही में भारत पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के प्रभाव में खो दिया है, वहीं कुछ ही घंटे बाद उन्होंने यू-टर्न लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी को महान नेता और खास दोस्त कहकर सबको चौंका दिया।

प्रेसिडेंट ट्रंप ने अपने सुर बदलते हुए कहा है कि ‘मैं मोदी जी के साथ बहुत अच्छे संबंध रखता हूं। वह महान व्यक्ति हैं। कुछ महीने पहले वह यहां आए थे। हम रोज गार्डन में गए थे। मोदी जी मेरे अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे। वह बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं। बस इस समय उनकी कुछ बातें मुझे पसंद नहीं हैं, लेकिन भारत और अमेरिका का रिश्ता मजबूत और खास है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।’

उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत से रिश्ते सुधारने को हमेशा तैयार हैं और भारत-अमेरिका की साझेदारी बेहद अहम है। जबकि इसके एक दिन पहले ही शुक्रवार, 05 सितंबर को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को गहरे और अंधेरे चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद करता हूं कि उनकी साझेदारी लंबी और समृद्ध हो। इसके साथ ही उन्होंने भारत की रूस से तेल खरीद को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मैंने यह बात भारत को बता भी दी थी। इसके बाद हमने भारत पर बहुत बड़ा टैरिफ लगाया, 50 प्रतिशत का, जो काफी बड़ा है।

उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया था कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। दरअसल, इसी सप्ताह 01 सितंबर 2025 को चीन के तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी। इसके कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने यह टिप्पणी की कि भारत अब भी रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है। ट्रंप का मानना है कि इससे चीन की स्थिति मजबूत हो रही है।

लेकिन कुछ ही घंटों बाद ट्रंप के यूटर्न ने दुनिया को चकित कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप के इस दोस्ताना बयान के बाद फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया मोड़ आ सकता है साथ ही दोनों नेताओं के बीच की व्यक्तिगत केमिस्ट्री रिश्तों को स्थायित्व और मजबूती देने में सहायक साबित हो सकती है।

ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान ने भारत की परिपक्व और संतुलित कूटनीति को दर्शाया, जहां उन्होंने न केवल ट्रंप की व्यक्तिगत दोस्ती को महत्व दिया बल्कि भारत की रणनीतिक स्वतंत्रता और विदेश नीति के सिद्धांतों की मजबूती से रक्षा भी की। भारत ने बार-बार साफ किया है कि रूस से तेल खरीद का फैसला देश की ऊर्जा जरूरतों और राष्ट्रीय हितों के आधार पर लिया गया है। भारत किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं, बल्कि संतुलित और स्वतंत्र विदेश नीति के तहत अपने फैसले लेता है।

डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना और फिर अचानक आए दोस्ताना बयान से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या यह एक राजनीतिक रणनीति है या फिर भारत-अमेरिका संबंधों में एक नए दौर की शुरुआत। जो भी हो प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी के बीच की व्यक्तिगत केमिस्ट्री ने अतीत में भी कई मुश्किलों को संभाला है। ऐसे में यह संभव है कि यह यू-टर्न भी रणनीतिक संबंधों को स्थिर बनाए रखने की एक कोशिश हो।

Leave a Reply