Home मोदी सरकार के नौ साल मोदी सरकार के 9 साल : पीएम मोदी की वो तस्वीरें जो...

मोदी सरकार के 9 साल : पीएम मोदी की वो तस्वीरें जो बन गईं ऐतिहासिक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मई 2014 में देश की बागड़ोर संभालने के साथ ही आत्मनिर्भर नए भारत के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया। पिछले नौ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने कई ऐसी पहल की जो देश के लिए ऐतिहासिक बन गई। उन्होंने हर क्षेत्र में इतिहास रचने का काम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आचरण और व्यावहार से ऐसी मिसाल पेश की जो लोगों के लिए यादगार बन गई। उन यादगार पलों को कैमरे ने भी कैद किया, जो आज भी उनके देश के प्रति समर्पण की याद दिलाता है। इसके साथ ही उन्हें भारत के एक युगपुरुष और महानायक से विश्वनायक बनने का प्रमाण प्रस्तुत करता है।आइए एक बार फिर उन तस्वीरों पर नजर डालते हैं, जो आज देशवासियों को गर्व करने, प्रेरणा लेने और अनुकरण करने के लिए प्रेरित करती हैं…

भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई, 2023 को भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन कर देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ा दिया। भविष्य में जब भी नए संसद भवन की चर्चा होगी, उस समय प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी बड़े आदर से लिया जाएगा और इस दिन कैमरे में कैद ऐतिहासिक तस्वीरें भी संसद भवन के उद्घाटन का गवाह बनेंगी। उद्घाटन समारोह की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जो हमेशा के लिए यादगार बन गई हैं।  

पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए प्रधानमंत्री मोदी के पैर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान में जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 21 मई, 2023 को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका पारंपरिक ढंग से जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी को 19 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हुए उनके पैर छुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को किया सैल्यूट 

नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के 20 ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान सभी मैंग्रोव वन विजिट के लिए पहुंचे। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना हाथ उठाकर प्रधानमंत्री मोदी को सैल्यूट किया। ये देख प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ उठाकर मुस्कुराते नजर आए।

काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भारत के राष्ट्र ऋषि हैं, जो देश को उसका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव वापस दिलाने का भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। 13 दिसंबर, 2021 को काशी में भारतीय संस्कृति का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा गया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने 500 साधु संतों और मंत्रोच्चार के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। अब कॉरिडोर के रास्ते पर काशी का भव्य-दिव्य स्वरूप दिखाई दे रहा है।

भव्य श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को विधि-विधान के साथ अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की नींव रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने भूमि पूजन के बाद अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया। काशी के प्रकांड विद्धानों ने भूमि पूजन का अनुष्ठान कराया। प्रधानमंत्री मोदी को यजमान के तौर पर संकल्प दिलाया गया। इसके बाद गणेश पूजन के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन किए और आरती उतारी। यहां उन्होंने साष्टांग दंडवत होकर रामलला के दर्शन किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ सफाईकर्मियों के पखारे पांव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी 20219 में प्रयागराज कुंभ में कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले की स्वच्छता में बड़ी भूमिका निभाने वाले पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोए। प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई कर्मचारियों के पांव पखार सामाजिक सुधार की कड़ी को एक नई ऊंचाई दे दी। पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कुंभ सफाईकर्मियों के पांव पखारे और कर्मयोगी की संज्ञा देकर सम्मानित भी किया।

जब देश के प्रधान ने हाथ में थामा झाड़ू

2 अक्टूबर, 2014… जब देश के प्रधानमंत्री हाथ में झाड़ू लेकर निकल पड़े और स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। ऐसा विरले ही होता है जब कोई देश का बड़ा लीडर इस तरह की पहल करता हो। लेकिन पीएम मोदी ने सफाई के प्रति देश में लोगों में जागरूकता और सकारात्मक सोच लाने का प्रयास किया, और इसका असर न केवल शहरों-कस्बों की आबादी पर हुआ, बल्कि ग्रामीण जीवन पर भी इस स्वच्छता अभियान का असर पड़ा। 

संसद को लोकतंत्र का मंदिर बता टेका माथा

20 मई, 2014 को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन में गए, तो उन्होंने जो किया उसे देखकर पूरा विश्व अभिभूत हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन की चौखट पर अपना मत्था श्रद्धा और सम्मान में टेका। वहां मौजूद नेता, मीडिया और तमाम लोगों के दिलों में जैसे सनसनी सी दौड़ गई क्योंकि उस दिन से पहले तक किसी ने ऎसा दृश्य नहीं देखा था।

Leave a Reply