आज 30 मई को केन्द्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए हैं। अपनी सरकार को नौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि पिछले नौ सालों में लिया गया हर फैसला लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज जब हम राष्ट्र की सेवा के 9 साल पूरे कर रहे हैं, तो मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं। हर निर्णय, लिया गया हर कदम, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।
Today, as we complete 9 years in service to the nation, I am filled with humility and gratitude. Every decision made, every action taken, has been guided by the desire to improve the lives of people. We will keep working even harder to build a developed India. #9YearsOfSeva
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ #9YearsOfSeva हैशटैग दिया, जो ट्वीट होने के साथ ही तुरंत सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में पहले स्थान पर आ गया। लोग #9YearsOfSeva हैशटैग के साथ जमकर ट्वीट कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद अपने अगले ट्वीट संदेश में पिछले नौ साल में सरकार की विकास यात्रा को दर्शाने वाली वेबसाइट का लिंक शेयर किया। उन्होंने सबको वेबसाइट का अवलोकन करने और यह देखने के लिए आमंत्रित किया कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘भारत के विकास के प्रति अटल समर्पण के नौ वर्ष। हमारी विकास-यात्रा की झलक देखने के लिए मैं सभी को इस nm-4.com/9yrsofseva साइट का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित करता हूं। इससे यह रेखांकित करने का अवसर भी मिलता है कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। #9YearsOfSeva”
9 years of unwavering dedication to the nation’s growth.
I invite everyone to visit this site https://t.co/jWxyZLPPcU to get a glimpse of our development journey. It also gives an opportunity to highlight how people have benefited from various Government schemes. #9YearsOfSeva
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2023
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। इस दौरान देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है।’
बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। इस दौरान देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है। #9YearsOfSeva pic.twitter.com/UGnVbYQWvf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2023
2014 मई में केंद्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नौ वर्षों के दौरान रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर जोर देते हुए आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ ही उन्होंने आम लोगों की जिंदगी में भी क्रांतिकारी सुधार लाने का काम किया है। मोदी सरकार ने समाज के पिछड़े वर्गों के जीवन को सुधारने के लिए कई सामाजिक कल्याण योजनाएं लागू कीं। जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं के साथ आधार और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से भ्रष्टाचार को कम कर उन्होंने आम लोगों की जीवन को आसान बनाया है।