Home समाचार The Kashmir Files: राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल में मुश्किल में फंसी कांग्रेस,...

The Kashmir Files: राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल में मुश्किल में फंसी कांग्रेस, राजस्थान में कांग्रेस MLA ने ही कहा टैक्स फ्री करो

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवेक अग्निहोत्री की जिस फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की थी और फिल्म को सच को सामने लाने की बेहतरीन कोशिश बताया था, अब उस फिल्म को चारों ओर से सराहना मिल रही है। जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और जिहादियों की ओर से उन पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म The Kashmir Files देश में जबरदस्त धूम मचा रही है। उनकी ये फिल्म दर्शकों के दिल को तो छू ही रही है, साथ ही राज्य सरकारों द्वारा भी इसे सराहा जा रहा है। इस बीच केरल और राजस्थान में इस फिल्म को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी को सांसत में डाल दिया है। महाराष्ट्र में बीजेपी नेता रामकदम ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दे दी कि अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री नहीं किया तो बीजेपी आंदोलन करेगी।

देश के आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म
केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों पर कटाक्ष भरे ट्वीट करके पार्टी को कशमकश में डाला है, वहीं राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने कहा है कि अन्य आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों की तरह इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री क्यों नहीं किया जा रहा है ? कश्मीरी पंडितों को जबरन कश्मीर से निकाले जाने, महिलाओं के साथ अत्याचार और जनसंहार का सच दिखाने वाली यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में छाई हुई है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राज्य सरकारें भी बढ़ावा दे रही हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गोवा, त्रिपुरा समेत कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कश्मीर के सच से रू-ब-रू हो सकें।केरल कांग्रेस के ट्वीट का अनुपम जवाब, मुझे उन पर दया आती है
केरल कांग्रेस के ट्वीट का जवाब दते हुए इस फिल्म में शानदार अभिनय करने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि केरल कांग्रेस ने जो कहा है वह महत्वपूर्ण नहीं है। खेर ने आगे कहा कि उन्हें बोलने दें। मुझे उन पर दया आती है। इस फिल्म से जिस तरह का प्यार पैदा हुआ है, जिस तरह के लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं, वह अपने आपमें अभिभूत करने वाला है। बता दें कि केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि ‘कश्मिरी पंडितों के बारे में तथ्य: वह आतंकी ही थे जिन्होंने पंडितों को निशाना बनाया। पिछले 17 सालों (1990-2007) में हुए आतंकी हमलों में 399 पंडित मारे गए है। इसी अवधि में आतंकवादियों की ओर से मारे गए मुसलमानों की संख्या 15,000 है।’ केरल कांग्रेस के कश्मीरी पंडितों पर पर इस कटाक्ष भरे ट्वीट ने पार्टी को सांसत में डाल दिया है। पहले केरल कांग्रेस ने फिल्म को लेकर एक विवादित ट्वीट किया, हालांकि पार्टी ने बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिया।गहलोत सरकार को काग्रेस विधायक भंवरलाल ने ही घेरा
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पशोपेश में फंस गई है। देशभर में जहां कई राज्य सरकारें इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रही हैं, वहीं राजस्थान में वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने भी यह मांग कर डाली है। उन्होंने कहा जिस तरह से कश्मीर में पंडितों के साथ अत्याचार होता आया है उसे ही इस फिल्म में दिखाया गया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ये मांग करेंगे कि इसे राज्य में टैक्स फ्री करें। राजस्थान सरकार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने से इनकार के बजाय अपनी सफाई दी है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप खाचरियावास ने तर्क दिया है कि फिल्म को बिना देखे कोई फैसला नहीं कर सकते हैं।

बीजेपी की मांग, राजस्थान में भी टैक्स फ्री हो फिल्म
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का तर्क है कि घाटी में हिंसा के शिकार होकर पलायन कर आए कश्मीरी पंडित राजस्थान में भी रहते हैं. उनके दर्द पर मरहम के लगाने के लिए इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाना जाहिए ताकि जनता हकीकत जान सके। बीजेपी शासित राज्य लगातार टैक्स फ्री कर रहे हैं। ताकि लोग सच्चाई जान सकें। क्षेत्रीय दलों की सरकार अपने फायदे नुकसान देखकर इस बारे में तय करेंगी। कांग्रेस में कुछ इकाइयों के विरोध और नेताओं के बयान के बावजूद उसकी लाइन अभी तक साफ नहीं है। कांग्रेस की इतनी बड़ी लीडरशिप इस बारे में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं कर पा रही है। हाइकमान द्वारा रुख साफ न करने से पसोपेश की स्थिति है।जैसलमेर में भाजयुमो ने लोगों को निशुल्क दिखाई फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को बीजेपी शासित राज्यों में लगातार टैक्स फ्री किये जाने के बाद राजस्थान में भी इसकी मांग जोर पकड़ती जा रही है। जैसलमेर में भाजयुमो ने आज इस फिल्म के लिये पूरा शो बुक कर लिया और लोगों को इसे फ्री दिखाने का कदम उठाया है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखने के लिये बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य लोग रैली के रूप में टॉकिज पहुंचे। जैसलमेर बीजेपी के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा ने बताया कि भाजयुमो द कश्मीर फाइल्स फिल्म निःशुल्क दिखाएगा। इसके लिये जैसलमेर शहर के एकमात्र थियेटर में मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे के पूरे शो को बुक किया गया। फिल्म देखने के लिये दो-तीन कार्यकर्ताओं के नंबर सार्वजनिक किये गये थे। उनके जरिये फिल्म देखने वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था। दूसरी ओर सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। जयपुर और आगरा के सिनेमाघर में भी दर्शकों ने ऐसे ही नारे लगाए और कश्मीरी पंडितों को इंसाफ की मांग की।

 

Leave a Reply